Thar पोस्ट न्यूज जैसलमेर /पोकरण।
बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने सोमवार को पोकरण में जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत तथा जैसलमेर में बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी के समर्थन में सभा और जनसंपर्क किया।
व्यास जैसलमेर और पोकरण क्षेत्र के सघन दौरे पर रहे। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस की अवसरवादी नीतियों को जान चुकी है।
उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन बेमेल समझौता है, जबकि भाजपा के नेतृत्व में राजग ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में किया। उन्होंने कहा कि भाजपा केडर बेस पार्टी है, जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है। वहीं कांग्रेस परिवारवाद को पोषित करती आई है।