ताजा खबरे
एमजीएसयू : विश्वविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर का हुआ लोकार्पणपीबीएम अस्पताल में 1000 नग कम्बल और 3 नग सक्शन मशीन प्रदानकाव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगी
IMG 20230713 WA0300 <em>कथा श्रवण से होती है आत्म बल की वृद्धि -</em> <em>सिद्धि कुमारी</em> Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर की शिवाबस्ती में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने पहुँची विधानसभा क्षेत्र पूर्व से विधायक सिद्धि कुमारी ने कथा श्रवण करते हुवे कहा कि भक्ति से ही शक्ति का संचार होता है धार्मिक कथा श्रवण से आत्मबल का विकास होता हैं में सौभाग्यशाली हूँ की आपने मुझे ये अवसर दिया कथा वाचक बालव्यास, आरती रांकावत ने बीकानेर के राजपरिवार और माँ करनी के बीकानेर के लोगो पर आशीर्वाद का वर्णन करते हुवे बताया की ये धरा धर्म की धुरी हैं।

इस अवसर पर पार्षद बजरंग सौखल , गौरव चौधरी , दलीप जाखड़ हरिराम जाखड़ , सोन लाल सेन , चत्रभुज सेन , मांगीलाल मंगलाव , कानाराम मागर , रूप टाक , मनोज चायल , भँवर महाराज भगवानाराम माली , किशन जी लिम्बा , पवन महाराज , रघुनाथ चौधरी , मोहनलाल गोदारा , राजकुमार सोनी पुनमचंद गेदर , मूल जी , गेनाराम दैया , भँवर चौधरी ओम सोनी , आदि उपस्थित रहे।

विधायक सिद्धि कुमारी ने लोगो से इन संस्कारों को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी कथा वाचक संतश्री हरिशरण महाराज ने संत महिमा का वर्णन किया इस मौके पर महिलाओं ने विधायक का स्वागत किया व वार्ड में चल रहे कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर राधेस्याम सोनी कैलाश सोनी , श्रवण सोनी संदीप सोनी , रतनसिंह लूँनखा , पूजा जयश्री , पारुल , मोहिनीदेवी , हरिराम , गजानंद नाई , मोहन मारू , रूघनाथ सिंह , धर्मपाल आदि साथ रहें।


Share This News