ताजा खबरे
IMG 20230716 172513 सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुई विधायक सिद्धिकुमारी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर के राणीसर बास में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के छठवे दिन में पूर्व विधानसभा क्षेत्र से विधायक सिद्धिकुमारी श्रीमद्भागवत कथा में सम्मिलित हुए।इस अवसर पर विधायक द्वारा मंच पर पहुंचकर श्रीमद्भागवत पुराण की पूजन की एवं कथावाचक पंडित शास्त्री कमल महाराज को शाल श्रीफल भेंट किया और विधायक ने आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा का रसपान किया। इस अवसर सिद्धिकुमारी ने कहा की पुनर्जन्मों के फल से ही कथा करवाने और सुनने का अवसर मिलता हैं आप संतों के आशीर्वाद से ही मुझे ये सौभाग्य मिलता हैं में आयोजकों की आभारी हूँ की उन्होंने मुझे ये अवसर दिया।

कथा श्रवण में पार्षद अनूप गहलोत सहित मूलचंद तवर,महावीर भाटी, रामेश्वरदयाल गहलोत , प्रतापसिंह , अजय स्वामी , रूपचंद साँखला , शिव सोलंकी ,ओम प्रकाश सांखला तथा महिलाएं भी उपस्थित रहे जिनमें इंदिरा सोलंकी, कंचन राजपुरोहित भंवरी मारोठिया, रितु तवर, इंदिरा सोलंकी ,नीलू भाटी आदि उपस्थित रहे।


Share This News