ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगीपीबीएम अस्पताल के ईएनटी विभाग ने मनाया विश्व श्रवण दिवस, बीकानेर की अन्य खबरेंविधायक व्यास ने विधानसभा में रखी मांग: बीकानेर में स्थापित हो फूड टेस्टिंग लैबखाद्य मंत्री के प्रयासों से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के लिए दो जीएसएस स्वीकृतबीकानेर थिएटर फेस्टिवल : संभागीय आयुक्त डॉ.रवि कुमार सुरपुर ने जारी किया नाटकों का शेड्यूलबीकानेर में 1160 किलो मावा नष्ट करवाया, विभागीय कार्रवाई से हड़कंपनिशुल्क घुटना दर्द निवारण शिविर मंगलवार 4 मार्च कोबीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष राठी ने भेजा पत्रहोली से पहले मिलावटखोरों के विरुद्ध चलेगा ‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार’ का विशेष अभियानपीबीएम सहित सभी सरकारी डिस्पेंसरी के खराब पड़े कूलर होंगे रिपेयर, बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन की पहल
IMG 20241023 101608 16 विधायक व्यास ने विधानसभा में रखी मांग: बीकानेर में स्थापित हो फूड टेस्टिंग लैब Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। छोटे उद्यमियों को मिलेगा लाभ, निर्यात में होगी वृद्धि। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने सोमवार को विधानसभा में बीकानेर में खाद्य पदार्थों की जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की फूड टेस्टिंग लैब स्थापित करने की मांग रखी।

img 20250303 wa00434241231158834564997 विधायक व्यास ने विधानसभा में रखी मांग: बीकानेर में स्थापित हो फूड टेस्टिंग लैब Bikaner Local News Portal राजस्थान

विधायक ने कहा कि बीकानेर खाने-खजाने के शौकीन लोगों का शहर है। यहां के भुजिया, पापड़ मिठाईयों और बड़ी का स्वाद देश के साथ विदेशों में विशेष पहचान रखता है। यहां का परंपरागत उद्योग खाद्य पर आधारित है। वर्तमान में नमकीन और पापड़ कुटीर उद्योग के रूप में बीकानेर शहर में 1800 से अधिक कुटीर उद्योग संचालित हैं।

एफएसएसएआई मानक के अनुसार खाद्य पदार्थों की जांच समय-समय पर करवाना अनिवार्य है। इसके मध्यनजर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा खाद्य पदार्थों की जांच के लिए गुड़गांव, दिल्ली और गुजरात सैंपल भिजवाए जाते हैं।

इस पर ढाई से पांच हजार रुपए प्रति सैंपल व्यय होता है। जो कि छोटे उद्योगों के लिए बहुत अधिक है और इस कारण छोटे उद्यमी अधिक उत्पादन नहीं कर पाते और ना ही बाजार की आवश्यकता के अनुसार रकम चुका सकते हैं। उन्होंने बताया कि जांच के अनुसार गुणवत्ता से जुड़ा विवरण देना खाद्य पदार्थों के लिए अनिवार्य है। ऐसा नहीं करना कानून का उल्लंघन माना जाता है।

उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर बीकानेर में फूड टेस्टिंग लैब स्थापित होने से उद्यमियों को नमूनों की जांच की सुविधा बीकानेर में ही मिल जाएगी उन्होंने लैब के माध्यम से फिजिकल, केमिकल और न्यूट्रिशन जांच की मांग रखी और कहा कि बीकानेर में यह लैब स्थापित होने से उत्पादन बढ़ेगा तथा निर्यात के लिए अन्य व्यापारी भी आगे आ सकेंगे।


Share This News