ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगी**बीकानेर की कुछ अन्य खबरेंबीकानेर में विराट हिन्दू सम्मेलन कलमरुधरा में हरित क्रांति के अग्रदूत थे भीमसेन चौधरी विधायक जेठानंद व्यास की पहल: बीकानेर@2030 संवाद के तहत विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से लिए सुझावराजस्थान स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप 9 से बीकानेर मेंहैडलाइन्स न्यूज: देश दुनिया के प्रमुख समाचार, आधा देश कोहरे की चपेट मेंबिजली का बिल देगा झटका, मूल्य में होगी वृद्धि !पुलिस भी हैरान, लेकिन 13 वारदातों के बाद गिरफ्तारकोहरा, हल्की बारिश, मेघगर्जन के साथ मक्कर सक्रांति को रहेगा ऐसा मौसमऊंट उत्सव में 1000 पतंगें आकाश में उड़ेंगी, पहली बार होगा आयोजन
IMG 20241023 101608 9 कैबिनेट मंत्री गोदारा शनिवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास, लोकार्पण Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा शनिवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।
श्री गोदारा दोपहर 1 बजे कुचौर आथूणी में 3.15 एमवीए के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर तथा 2 बजे सूरतसिंह पुरा में 5 एमवीए क्षमता वृद्धि ट्रांसफार्मर का लोकार्पण करेंगे।

खाद्य मंत्री सायं 4 बजे नापासर के मुख्य बाजार में नेताजी की मूर्ति के पास आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वे यहां नापासर से रामसर तक 6 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से 10 किलोमीटर लम्बाई की सड़क तथा श्री राम जी कुएं से देशनोक बाईपास तक 60 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही नापासर में प्रथम एवं द्वितीय जीएसएस में क्रमशः 5-5 मेगा वोल्ट एम्पीयर की क्षमता वृद्धि के ट्रांसफार्मर का लोकार्पण करेंगे।

गोदारा ने लगातार दूसरे दिन की जनसुनवाई

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन अपने आवास पर आम जन के अभाव अभियोग सुने। प्रातः 9 बजे से ही जिला मुख्यालय और दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में आए आम लोगों ने अपने विभिन्न परिवाद कैबिनेट मंत्री के सामने रखे। कैबिनेट मंत्री ने एक-एक कर आमजन की समस्याएं सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर ही आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा सहित अन्य विभागों से जुड़े परिवाद पेश किए गए। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के हित में संकल्पबद्धता से कार्य कर रही है। स्वच्छ और पारदर्शी प्रशासन उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को आमजन से जुड़े प्रकरणों में अतिरिक्त संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।


Share This News