


Thar पोस्ट न्यूज। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा सामरिक परिस्थितियों के चलते स्थगित की गई परीक्षाएं अब 15 मई 2025 से पुनः प्रारंभ की जाएंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परीक्षाएं पूर्व घोषित शेड्यूल के अनुसार ही निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होंगी।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजाराम चायल ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र 12 मई को दोपहर 12:00 बजे से विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। छात्र अपने लॉगिन डिटेल्स की सहायता से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। प्रो. चायल ने सभी विद्यार्थियों से समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुँचने और विश्वविद्यालय द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
इधर, डूंगर कॉलेज बीकानेर में 13 मई से कक्षाएं पुनः आरंभ की जाएंगी। कॉलेज प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों से नियमित रूप से उपस्थित होने का आग्रह किया है। साथ ही, पूर्व में स्थगित की गई प्रायोगिक परीक्षाओं का नया टाइम टेबल 14 मई, बुधवार को जारी किया जाएगा।

