Tp न्यूज़। सपनों के शहर मुम्बई में आखिर फिर मेट्रो शुरू हो गई है। कोरोना के चलते 7 माह से बंद थी यह सेवा। कोरोना के कारण अब 1350 की जगह 350 मुसाफिरों को सफर की इजाजत दी गई है। हर 8 मिनट पर एक ट्रेन चलेगी। सोमवार को पहला दिन होने की वजह से ज्यादातर ट्रेनों में भीड़ कम ही नजर आई। अब यहाँ यात्रियों को स्टेशनों पर थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। इसके अलावा मास्क पहनना जरूरी होगा। मुसाफिरों को प्लास्टिक के टोकन के बजाय पेपर टिकट और क्यूआर टिकट दिए जाएंगे।