ताजा खबरे
शोभासर जलाशय का जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण, प्लांट की व्यवस्थाएं देख, दिए निर्देशएसबीआई सहित प्रमुख बैंकों ने जारी किया अलर्टबीछवाल स्वास्थ्य केंद्र के पास पशु पक्षी संरक्षण के लिए लगाए परिंडे, जिला कलेक्टर की अपील परदेर रात विधायक व्यास पहुंचे पीबीएम पहुंचे, यह था मामलामहिला के साथ हाथापाई में पुत्री की मौतआंदोलन समाप्त : ऋषिकेश सहित रद्द/आंशिक रद्द रेल सेवाएं सुचारूनापासर में पूजा शर्मा का सुयशबीकानेर में हथियारों का जखीरा बरामदसेवड़ा गाँव मे रक्तदान शिविर आयोजितझोलाछाप के भरोसे 10 बेड अस्पताल, आरडी 820 में झोलाछाप क्लिनिक छोड़कर भागा, बिना चिकित्सक चल रहा था हॉस्पिटल
IMG 20240430 WA0291 श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में विकास कार्यों हेतु स्वीकृत डेढ करोड़ रुपयों के कार्य शीघ्र शुरू हो Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति का एक शिष्ट- मंडल समिति के सचिव सीताराम कच्छावा के नेतृत्व में आज बीकानेर के संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी से से मिला, तथा उन्हें पूर्व सरकार में राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड, जयपुर द्वारा दिनांक 28 10.22 को पर्यटन विकास हेतु श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में जन सुविधा संबंधी विकास कार्य करने बाबत स्वीकृत 149.99 लाख रूपयों के विकास कार्य शीघ्र शुरू कराने की मांग की।


शिष्ट मंडल में सीताराम कच्छावा,श्री रतन तम्बोली, शिवशंकर कुशवाहा, शिव प्रकाश सोनी, शशिमोहन दरगड़, श्रीराम शर्मा आदि शामिल थे।
कच्छावा ने बताया कि कार्यकारी एजेंसी सार्वजनिक निर्माण विभाग, बीकानेर द्वारा कई बार उपरोक्त विकास कार्यों हेतु टेंडर भी हुआ, लेकिन कार्य शुरू नहीं हो सका ।तत्पश्चात चुनाव के बाद नवगठित राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत हो चुके -मगर चालू नहीं हो सके -कार्यों को रोक दिया गया था ।


करीब डेढ़ वर्ष बीत जाने के बावजूद भी श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में यह निर्माण कार्य चालू नहीं होने से धर्म -प्रेमी दर्शनार्थियों में घोर निराशा है। उन्होंने संभागीय आयुक्त को उपरोक्त स्वीकृत कार्य संबंधित विभाग से शीघ्रातिशीघ्र चालू करवा कर श्री लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर के सौंदर्य करण में सहयोग हेतु निवेदन किया।
संभागीय आयुक्त ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, बीकानेर को इस बाबत वस्तु स्थिति से अवगत कराने हेतु आदेश दिए।


सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि इस 149.99 लाख रुपये की राशि से मंदिर के मुख्य द्वार की तरह बाकी तीन दीवारों पर भी लाल पत्थर की नक्काशी का कार्य करने, मंदिर के अंदर सुंदर मार्बल के नक्काशी का कार्य, मंदिर के पूर्व की क्षतिग्रस्त दीवार पर आर.सी.सी. वॉल तथा नक्काशी कार्य, गणेश जी मंदिर के पीछे हो रहे कब्जों को रोकने के लिए दीवार का निर्माण,सुलभ शौचालय का निर्माण, मंदिर के चारों दिशाओं की दीवारों पर सुंदर लाइटिंग व्यवस्था कराया जाना, मुख्य द्वार के पास फर्श का निर्माण तथा श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर एवं श्री गणेश जी मंदिर में अन्य निर्माण एवं मरम्मत कार्य किए जाने थे।


Share This News