ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 115 इलेक्ट्रिक ट्रेड एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर इलेक्ट्रिक ट्रेङ एसोसिएशन बीकानेर द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बिजली व्यापार के लिए अलग से बाजार बनाने, रियायती दरो पर व्यापारियों को भूखंड देने की मांग रखी गई। सचिव विजय रांका ने बताया कि कोटगेट रेलवे क्रासिंग पर दिन में अनेक बार फाटक बंद होता है। बाहरी कॉलोनियों के उपभोक्ता इस बाजार मे नही आते। जिसका खामियाजा व्यापारियों को भुगतना पङ रहा है।

ज्ञापन में रांका ने बताया कि बीकानेर के कोटगेट के पास दिन भर टैक्सियों का जमावङा रहता है। धुएं का प्रदुषण अत्यधिक मात्रा मे रहता है। व्यापारियो को अस्थमा की शिकायत बढ रही है ।

बीकानेर अपना हैरिटेज लुक खोता जा रहा है हजारो पर्यटक बीकानेर की खराब छवि साथ लेकर जाते हैं। बीकानेर रेलवे- फाटक की समस्या के लिए आपने 35 करोङ रूपये स्वीकृत किए है। ज्ञापन में  एलिवेटेङ ट्रेक बनवाने की मांग की गई है।  रोहतक और पानीपत में बना हुआ है। रेलवे बाइपास बने व्यापार को नुकसान से बचाया जा सकता है । व्यापारियों के लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड की स्थापना वसुंधरा राजे ने 2007 मे की थी जो आज तक धरातल पर नही है। 2023 मे कांग्रेस राज मे भी कुछ नंही हुआ।


Share This News