Thar पोस्ट न्यूज जयपुर। भ्रष्ट और गैर जिम्मेदार अधिकारियों का दिया फीडबैक
बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने रविवार को जयपुर में मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात की।
विधायक व्यास ने गर्मी के मौसम में बीकेईसीएल द्वारा शहरी क्षेत्र में की गई अनवरत बिजली कटौती के बारे में बताया और कहा कि इससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा खराब ट्रांसफार्मर बदलने में भी औसत से अधिक समय लगाया गया। वहीं कंपनी के नियंत्रण कक्ष का रिस्पॉन्स भी प्रॉपर नहीं रहा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लिया और कहा कि इस पर उच्च स्तर पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि आमजन को बेवजह होने वाली परेशानी को किसी स्तर पर सहन नहीं किया जाएगा।
विधायक व्यास ने पेयजल आपूर्ति की स्थिति के बारे में भी जानकारी दी और इसमें आई परेशानियों के बारे में बताया। साथ ही भ्रष्ट और आमजन के हित में समयबद्ध और जिम्मेदारी से कार्य नहीं करने वाले अधिकारियों का फीडबैक दिया। उन्होंने प्रवासी बीकानेरियों के सहयोग से प्रारंभ किए जाने वाले मेरी मातृभूमि मेरी जिम्मेदारी अभियान के बारे में बताया और कहा कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न प्रदेशों में रहने वाले प्रवासी राजस्थानियों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है, उसी प्रकार देश के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले प्रवासी बीकानेर वासियों के सहयोग से शहर के विकास की रूपरेखा पर कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए पंजाब और जोधपुर, जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र का फीडबैक दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री से संगठन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। विधायक के साथ मोती लाल हर्ष और पार्षद प्रदीप उपाध्याय साथ रहे।