ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
WhatsAppImage2023 09 04at17.21.35 शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी. कल्ला के नेतृत्व में सीएम से मिला अल्पसंख्यक समाज का शिष्ठमण्डल Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज जयपुर। शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी. कल्ला के नेतृत्व में पूर्व महापौर मकसूद अहमद एवं अल्पसंख्यक समुदाय के गणमान्य लोग सोमवार को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से मिले।
इस दौरान उन्होंने बीकानेर जिले के अल्पसंख्यक वर्ग के मुख्य समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन दिया। ज्ञापन में दरगाह रोशन जमीर बाबा व परदेसियान मुस्लिम कब्रिस्तान मेडिकल कॉलेज रोड की चारदीवारी करवाने, पीबीएम परिसर में मुस्लिम मुसाफिरखाने की जमीन आवंटन करवाने, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड शिवबाड़ी क्षेत्र में अल्पसंख्यक कॉलेज में स्कूल की रिहायती दर पर जमीन आवंटन करवाने, खाजूवाला उपखण्ड को बीकानेर जिले में ही यथावत रखने तथा नोखा तहसील में ईदगाह की जमीन आवंटित करने का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान हाजी रशीद गौरी, हाजी मोहम्मद नासिर, हाजी गुलाम रसूल, हाजी मोहम्मद जफर मौजूद रहे।


Share This News