Tp न्यूज। बीकानेर में जिला जनअभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 10 सितम्बर को प्रातः 10 बजे राजीव गाॅधी सेवा केन्द्र में आयोजित होगी। सचिव जन अभाव अभियोग सतर्कता समिति सविना बिश्नोई ने बताया कि कोविड-19 के चलते सर्तकता समिति के संबंधित परिवादी को उनके उपखण्ड के राजीव गाॅधी सेवा केन्द्र में विडियो काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से भी जिला कलक्टर से सुनवाई करवायी जा सकती है।