Tp न्यूज। आज राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा के नेतृत्व में नर्सेज प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर चौखुटि फाटक के पास कोविड – 19 पॉजिटिव आये मरीज के भाई द्वारा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ दुर्व्यवहार, गाली गलौच व देख लेने की धमकी देने को लेकर दर्ज FIR में अतिशिघ्र कार्यवाही करवाने की माँग की। जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने बताया कि दिनाँक 14.9.20 को सिटी डिस्पेंसरी न. 5 में पदस्थापित महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता कोविड -19 से सम्बंधित गतिविधि हेतु चौखुटी क्षेत्र में कोविड पॉजिटिव मरीज के घर नोटिस चस्पा करने व उनको अन्य जानकारी बाबत गयी थी जिस पर मरीज के भाई ने ANM के बदतमीजी की व नोटिस को फाड़ दिया तथा देख लेने की धमकी दी । उक्त घटना के सम्बंध में कर्मचारी ने अपने चिकित्सा अधिकारी को अवगत करवाते हुए FIR दर्ज करवा दी । परन्तु पुलिस ने अभी तक उनको गिरफ्तार नही किया जिससे समस्त नर्सेज खफा व आक्रोशित है ।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि विभागीय अधिकारियों ने दोषियों को अतिशिघ्र गिरफ्तार करवाने हेतु आश्वस्त किया है यदि दोषी जल्द गरफ्तार नही किये गए तो संगठन मजबूरन कोरोना महामारी में कार्यबहिष्कार जैसे आंदोलन को विवश होगा । प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा, महिपाल चौधरी, सुनील सेन, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता उषा, संतोष प्रजापत, रानी लता, मंजु, उर्मिला, लक्ष्मी, महर्षी, सुमन, सुमन टाक, सुनिता मीणा, रेखा, सुशीला देवी सहित अन्य ANM शामिल हुई ।