ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 6 मेडिकल कॉलेज में तीन दिवसीय रिसर्च मेथेडोलॉजी वर्कशॉप ** Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। डिपार्टमेंट ऑफ़ हेल्थ रिसर्च नई दिल्ली के द्वारा बेस्ट परफार्मिंग एमआरयू (बहुविषयक अनुसंधान इकाई) से सम्मानित होने के पशचात एमआरयू बीकानेर के तत्वाधान में 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 27 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक हुआ । इस कार्यशाला के सहसंयोजक आईसीएमआर, डीएचआर दिल्ली और आईआईपीएच गांधीनगर है। इस कार्यशाला में तीन मेडिकल कॉलेज – जोधपुर, पाली और उदयपुर ने भी भाग लिया।

img 20250301 wa00207151044878848883507 मेडिकल कॉलेज में तीन दिवसीय रिसर्च मेथेडोलॉजी वर्कशॉप ** Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
img 20250301 wa00142319109961758864604 मेडिकल कॉलेज में तीन दिवसीय रिसर्च मेथेडोलॉजी वर्कशॉप ** Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

इस कार्यशाला का उदघाटन, प्रिंसिपल आईआईपीएच डॉ गुंजन सोनी द्वारा किया गया है। डॉ सोनी ने एमआरयू बीकानेर को उनके उत्कर्ष कार्य की शुभकामनाए दी।
इस कार्यशाला में आईआईपीएच के सहायक आचार्य डॉ मेधा वधवा व डॉ यशोबंत ने अनुसन्धान परियोजना एवं अनुसन्धान प्रकाशन किस प्रकार किया जाता है इस बारे में जानकारी दीद्।

इनके साथ डॉ हर्षिता ( एम्स जोधपुर) ने भी अनुसन्धान प्रश्नो का किस प्रकार परियोजनाओं में चयन किया जाता है के बारे में जानकारी दीद्य इस कार्यशाला में जोधपुर, उदयपुर एवं पाली के 5-5 एवं बीकानेर के 10 फैकल्टी का चयन किया गया था।
इस कार्यशाला के नोडल अधिकारी डॉ संजय कोचर ने सभी उपस्तिथ चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया और अनुसंधान में अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यशाला का संयोजन डॉ रिज़वान, डॉ निरंजना एवं एमआरयू टीम द्वारा किया गया इस दौरान माइक्रोबालॉजी विभाग की डॉ. तरुणा स्वामी का विशेष सहयोग रहा।

 मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन विभाग के प्रमुख डॉ. रजनीश शर्मा सेवानिवृत –  डॉ ख़जौटिया ने संभाला कार्यभार 

 मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन विभाग के प्रमुख डॉ. रजनीश शर्मा की राजकीय सेवा से सेवानिवृति पर शनिवार को भावभीनी विदाई दी गई ।  ट्रॉमा सेन्टर के निदेशक डॉ. बी. एल. खजोटिया ने उनके विभाग के विभागाध्यक्ष पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया ।

        ट्रॉमा सेन्टर के सेमिनार हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में पीबीएम के नवनियुक्त अधीक्षक डॉ एस के वर्मा, डॉ. रजनीश शर्मा, डॉ बी एल ख़जौटिया का  सम्मान किया गया। डॉ. रजनीश शर्मा को भावभीनी विदाई दी गई । पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. एस. के. वर्मा,ने कहा कि फ़िज़िकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन विभाग का अस्थिरोग विभाग, न्यूरोलॉजी, सर्जरी सहित विभिन्न विभागों से गहरा रिश्ता है जिसे डॉ रजनीश शर्मा ने बख़ूबी निभाया है । अस्थिरोग विभागाध्यक्ष डॉ बी एल ख़जौटिया ने कहा कि फ़िज़िकल मेडिसिन विभाग ओर अस्थिरोग विभाग का गहरा संबंध है। कार्यक्रम में ट्रॉमा सेन्टर सीएमओ डॉ. लवलीन कुमार कपिल ने अतिथियों का स्वागत करते करते हुए अस्थिरोग विभाग एवं ट्रॉमा सेंटर की प्रगति पर प्रकाश डाला । वरिष्ठ लेखक अशफ़ाक़ क़ादरी ने कहा कि डॉ ख़जौटिया के नेतृत्व में फ़िज़िकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन विभाग ओर अस्थिरोग विभाग के संबंधों को मजबूती मिलेगी । शायर डॉ नासिर जैदी ने अतिथियों के सम्मान में कलाम पेश किया ।

 कार्यक्रम में सहायक प्रोफ़ेसर डॉ. पुनीत नेहवाल , फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ. शीतल पँवार और डॉ. ज्योति बारूपाल सहित स्टाफ़ उपस्थित थे ।

                                   

                               


Share This News