Thar पोस्ट न्यूज़ बीकानेर। कौम नागोरी तेलियान समाज का सामूहिक विवाह समारोह कल रविवार को जैसलमेर रोड स्थित हसनैन पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट के विशाल प्रांगण में आयोजित होगा । इसके लिए देर रात तक समाज के युवा एवं सामूहिक विवाह की मुख्य कमेटी के कार्यकर्ता इस विवाह कार्यक्रम को पूर्ण रूप से अंजाम देने के लिए जुटे रहे । इस विवाह कार्यक्रम के लिए करीब 60 कमेटियान बनाई गई है। जो इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य कमेटी के दिशा निर्देश पर आयोजन को सफल बनाने के लिए लगी है । शनिवार को दुल्हनों का निकाह शहर की विभिन्न मस्जिदों के मौलवियों ने दो गवाह एवं एक वकील के समक्ष उनके घरों पर ही करवाया । इस अवसर पर शादी कमेटी की ओर से लगभग 30 लोग सहयोगी के रूप में मौजूद रहे । समाज के विभिन्न मोहल्लों सिटी कोतवाली के पास स्थित मोहल्ला तेली लोहारान, मदीना मस्जिद, फड़ बाजार नई मस्जिद, रानीसर बास, सर्वोदय बस्ती ,बंगला नगर व इस्लामनगर आदि क्षेत्रों में काफी चहल पहल रही । लोकगीतों के स्वर आधुनिक गीत संगीत में समाज की पारंपरिक वेशभूषा पहने महिला एवं युवतियां मांगलिक कार्यों को अंजाम देने में लगी थी ।
दूल्हा पक्ष की ओर से उनके घरों में सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए गए। आज कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए हसनैन पब्लिक के चैरिटेबल ट्रस्ट में मुख्य कमेटी ने कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गई । जिसमें काफी तादाद के युवा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया, वह अपनी बातें मुख्य कमेटी के समक्ष रखी । दूल्हों का निकाह रविवार सुबह 11:00 बजे हसनैन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट में मौलवी साहिबान गवाह व वकीलों की मौजूदगी में संपन्न होगा। इस युवा समारोह में आतिशबाजी व डीजे से बारात लाने पर पूरी तरह रोक रहेगी ।
सामुहिक विवाह कमेटी के सदस्य अब्दुल रऊफ राठौड़ ने बताया की सामाजिक समरसता के प्रतीक नागोरी तेलियान समाज के इस बारहवें सामूहिक विवाह समारोह में सभी वर्ग के लोग अपने लड़के व लड़कियों की शादियां करते आए हैं । जिसमें मुख्य रुप से उच्च शिक्षा प्राप्त डॉक्टर ,इंजीनियर, सरकारी सेवा में कार्यरत, एडवोकेट समाज के उद्योगपति एवं व्यवसाय गण एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित युवक युवतियों के विवाह सामूहिक विवाह समारोह में संपन्न हो चुके हैं । अभी तक समाज द्वारा 800 से अधिक जोड़ों की शादियां संपन्न करवाई जा चुकी है ।समाज के इस विवाह समारोह में सभी दुल्हनों को कई लोगों की और से उपहार भी दिए जाएंगे । विवाह समारोह के लिए देश भर से मेहमान आ चुके हैं
ट्रस्ट परिसर में आज दिनभर हाजी मोहम्मद हारून राठौड़, अब्दुल मजीद खोखर, अनवर अली एडवोकेट, सैयद अब्दुल हमीद चौधरी, हाजी सैयद मोहम्मद सदीक,अब्दुल अज़ीज़ जैदी, अब्दुल क़दीर गोरी ,सिकन्दर राठौड़ , सैयद कासिम अली फिरोज अली खान, हाजी मोहम्मद हसन खिलजी इस्लामुद्दीन गोरी रज्जाक राठौड़ मोहम्मद अली खिलजी,एड अब्दुल कय्यूम खिलजी , शाहिद राठौड़, सैयद वली मोहम्मद, सैयद कासम अली, हसन राठौड़, सैयद वसीम चौधरी, एडवोकेट सलीम राठौड़, एडवोकेट इशाक अली सैयद बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व्यवस्था को अंतिम रूप देने में जुटे थे ।