Tp न्यूज। मारवाड़ जनसेवा समिति व विप्र फाउंडेशन,बीकानेर,एम डी सेलिब्रिटी ग्रुप के सयुक्त तत्वाधान में व नया शहर थाना के सहयोग से आज रविवार को सुबह गोकुल सर्कल पर मास्क वितरण के साथ आम राहगीरों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया गया । मारवाड़ जनसेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नयाशहर थाने के एस आई श्री संदीप विश्नोई व टीम का अच्छा सहयोग रहा । विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि वैश्विक कोरोना महामारी का शहर के भीतर हर दिन विस्फोट हो रहा है किंतु यहाँ से गुजरने वाले प्रति दूसरी गाड़ी(दुपहिया वाहन,फ़ॉर व्हीलर) के मास्क नही है ।
SBI बैंक के मुख्य प्रबंधक किशोर पारीक ने बताया कि कुल 500 मास्क वितरित किये गये । जिसमे अधिकतर बिना मास्क के ही आवागमन कर रहे है । योगेश बिस्सा ने बताया कि अगला कार्यक्रम शहर के ह्रदय स्थल मोहता चौक में बुधवार 21 अक्टूबर को पुलिस प्रशासन,जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाएगा । आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में छोटूलाल चुरा,के सी ओझा का अच्छा सहयोग रहा । मारवाड़ जन सेवा समिति इससे पूर्व शहर के अनेक क्षेत्रों में पी बी एम हॉस्पिटल सहित मास्क वितरण एवं समझाइश का कार्यक्रम कर चुकी है ।