ताजा खबरे
IMG 20230527 WA0339 श्रीमाहेश्वरी समाज की एकता के प्रतीक ध्वज का अनावरण Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। श्री माहेश्वरी समाज के उत्पत्ति दिवस के अवसर पर श्री प्रीति क्लब परिवार द्वारा समाज की विशिष्ट पहचान और एकता के प्रतीक ध्वज की परिकल्पना को मूर्तरूप प्रदान करते हुए शनिवार को ध्वज का अनावरण किया गया। माहेश्वरी सदन में आयोजित कार्यक्रम में क्लब के संरक्षक मगन चांडक,वरिष्ठ सदस्य बृजमोहन चांडक ,बाबूलाल मोहता,माहेश्वरी सभा शहर के अध्यक्ष अनिल सोनी झूमर सा,माहेश्वरी महिला समिति के प्रदेशाध्यक्ष निशा झंवर,क्लब के अध्यक्ष नारायण दम्माणी ने किया। इस मौके पर अभा माहेश्वरी सभा के महामंत्री संदीप काबरा,उत्तरी राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष मनोज चितलांगिया कार्यक्रम में वर्जुवल तरीके से जुड़े और ध्वज अनावरण की बधाई देते हुए कहा कि समाज को समर्पित करने के उद्देश्य से तैयार किये गये इस ध्वज से समाज की विशिष्ट पहचान बनेगी। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि इस राष्ट्रीय ध्वज की लंबे समय से आवश्यकता जताई जा रही थी। इसकी संरचना देने वाले अशोक बागड़ी ने वास्तव में इस ध्वज में माहेश्वरी संस्कृति,समृद्वि,विकास, अस्मिता,ज्ञान,सुसंस्कार और विशिष्टता का मिश्रण कर इसे एक गौरव के प्रतीक के रूप में पेश किया है। यह ध्वज कर्म और कर्तव्य की प्रेरणा का संदेश देने के साथ साथ निस्वार्थ सेवा की परिकल्पना को भी साकार कर रहा है। इसके लिये बागड़ी को साधूवाद देते हुए उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के गणमान्यजन भी मौजूद रहे। इससे पहले भगवान महेश की ईश वंदना कर सुख शांति क ी कामना की गई। संचालन पवन राठी ने किया।


Share This News