ताजा खबरे
एमजीएसयू : विश्वविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर का हुआ लोकार्पणपीबीएम अस्पताल में 1000 नग कम्बल और 3 नग सक्शन मशीन प्रदानकाव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगी
IMG 20231022 WA0143 माखन भोग में माहेश्वरी गरबा नाईट आयोजित Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

IMG 20231022 WA0149 माखन भोग में माहेश्वरी गरबा नाईट आयोजित Bikaner Local News Portal धर्म
IMG 20231022 WA0148 माखन भोग में माहेश्वरी गरबा नाईट आयोजित Bikaner Local News Portal धर्म

Thar पोस्ट, न्यूज। नवरात्रा के पावन अवसर पर माहेश्वरी युवा संगठन (शहर) बीकानेर द्वारा माखन भोग में माहेश्वरी ग़रबा नाईट का आयोजन किया गया ।संगठन अध्यक्ष कपिल लड्डा ने बताया कि माहेश्वरी ग़रबा नाईट में बीकानेर माहेश्वरी समाज के हज़ारो की संख्या में लोगो ने डांडिया की धूम से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा के राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप लड्डा , श्याम राठी, जॉइंट कमिश्नर आयकर विभाग शशिमोहन मुँधड़ा थे। विशिष्ट अतिथि सुनील झँवर, प्रदेशअध्यक्ष उत्तरी राज प्रदेशिक़ माहेश्वरी युवा संगठन, देवकिशन चाँडक देवश्री , जुगल राठी व श्री राम जी सिंघी थे सचिव रोहित पच्चीसिया ने बताया कि माहेश्वरी गरबा नाईट में सस्ता स्टेशनरी & स्पोर्ट्स की तरफ़ से मिस्टर नवरात्रा,मिस नवरात्रा,बेस्ट ग्रुप, बेस्टकपल, बेस्टबॉयचाइल्ड, बेस्टगर्लचाइल्ड, को गिफ़्टस दिए गए । सांस्कृतिक मंत्री कैलाश तापडिया व नीतेश लखोटिया ने बताया की माहेश्वरी युवा संगठन की पूरी टीम में बहुत ही जोश और उल्लास के साथ सामाजिक समरसता से कार्यक्रम का आयोजन किया ।माहेश्वरी युवा संगठन के प्रदेश सचिव किशनलोहिया, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य कमल राठी, जिला सचिव शुभम राठी ,महिला समिति से निशा झँवर, चंद्रकला कोठारी, सरला लोहिया , माहेश्वरी युवा संगठन नोखा के अध्यक्ष केशव करवा, रोहित बिन्नानी,विमल चांडक, शेखर पेडिवाल, ऋषभ सारडा,पवन चांडक,अनिल चांडक,प्रवीण डागा,अभिषेक मुँधड़ा,अंकित डागा,माधव राठी,आयुष राठी,कैलाश ,चांडक श्रीकान्त करनानी, गजेंद्र भटड़, ऐश्वर्य बिन्नानी,योगी बागड़ी,आयुष बाहती,अभिषेक मंत्री सहित बड़ी संख्या में माहेश्वरी समाज के लोगो ने परिवार सहित शिरकत की।


Share This News