ताजा खबरे
IMG 20230928 WA0167 पंच कुंडीय गायत्री यज्ञ हुआ सम्पन्न Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। सुदर्शना नगर स्थित सती माता मंदिर बीकानेर में पंच कुंडीय गायत्री यज्ञ का आयोजन गुरुवार को आयोजित किया गया।
पंच कुंडीय गायत्री यज्ञ आयोजन समिति संयोजिका मधु राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि गायत्री परिवार बीकानेर के तत्वावधान में एक दिवसीय पंच कुंडीय गायत्री यज्ञ का आयोजन सुदर्शना नगर स्थित सती माता मंदिर में सम्पन्न हुआ। पंच कुंडीय गायत्री यज्ञ में शांतिकुंज हरिद्वार से प्रशिक्षित सुल्ताना राम सिद्ध ने मुख्य यज्ञाचार्य तथा गायत्री शक्तिपीठ बीकानेर से कृष्णवीर सिंह सोम व प्रवीण तंवर ने सहायक आचार्य की भूमिका निभाई। ज्योति सोनी द्वारा युग-गीत प्रस्तुत किये। सती माता मंदिर पुजारी आशीष कुमार, गायत्री शक्तिपीठ परिजन कौशल सिंह, ट्रस्टी राधेश्याम नामा, ओमप्रकाश, हरिसिंह गौड़, मंजु देवी, स्वर्ण लता ने व्यवस्था सहयोग प्रदान किया।
गायत्री परिवार ट्रस्टी एवं मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि पंच कुंडीय गायत्री यज्ञ कार्यक्रम में गुरु दीक्षा, यज्ञोपवीत, जन्मदिन, पुंसवन तथा विद्यारंभ सहित विभिन्न संस्कार निःशुल्क सम्पन्न करवाये गये। मुख्य यजमान प्रखर चतुर्वेदी व कल्पना चतुर्वेदी के नेतृत्व में सुदर्शना नगर सहित आस-पास के क्षेत्र के श्रद्धालुओं द्वारा पंच कुंडीय गायत्री यज्ञ में गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र तथा रुद्र शिव गायत्री मंत्र से सामूहिक पूर्णाहुति की गई।


Share This News