Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में एक बार फिर नीलेश ब्रह्म भट्ट की मदमस्त आवाज के साथ दर्शकों को झूमने का अवसर मिलेगा। म्यूजिक शो ऑफ रफी ” अप्रतिम इवेंट्स बीकानेर की ओर से मोहम्मद रफी की “जन्म शताब्दी वर्ष ” के उपलक्ष में 12 दिसंबर को टाउन हॉल में एक म्यूजिक शो का आयोजन 5.30 बजे से रखा गया है! जिसमें मोहम्मद रफी की आवाज के जाने-माने सिंगर अहमदाबाद के निलेश ब्रह्म भट्ट रफी के गीतों की प्रस्तुतियां देंगे!अप्रतिम इवेंट्स के मुनीन्द्र प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि रफी की आवाज को पूर्णतया निभाने वाले नीलेश ब्रह्म भट्ट दूसरी बार बीकानेर आ रहे हैं।
कार्यक्रम समन्वयक विवेकानंद आर्य ने बताया की युगल गीतों में उनके साथ देंगी बीकानेर की जानी- मानी सिंगर गोपिका सोनी, सुमन पंवार एवं शुभ्रा पारीक! स्वागत प्रभारी के के सोनी ने बताया कि इस म्यूजिक शो में बीकानेर के सभी संगीत प्रेमियों को आमंत्रित किया गया है!आयोजन से जुड़ी हुई सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योगपति राकेश कल्ला होंगे। संस्कृति सेवी एन डी रंगा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। बीकानेर फल व सब्जी विक्रेता समिति के अध्यक्ष अरविंद मिड्ढा, ऑटोमोबाइल व्यवसायी सचिन तंवर, डॉ मेघना शर्मा, डॉ मीना असोपा सौंदर्य जगत से जुड़ी सुनीता जुनेजा, डॉ अशोक ओझा, CA सुधीर भाटिया, CA माणक कोचर, CA बृज गोपाल दैया, CA हेतराम पूनिया एवं इं.जावेद मिर्जा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे! कार्यक्रम का संचालन अप्रतिम क्लब के सदस्य देवेंद्र सिंह व सीमा सैनी करेंगे।