ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 18 चुनाव : कोलायत व नापासर में कार्यक्रम Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

IMG 20240406 WA0273 चुनाव : कोलायत व नापासर में कार्यक्रम Bikaner Local News Portal राजस्थान
Kolayat
IMG 20240406 WA0252 चुनाव : कोलायत व नापासर में कार्यक्रम Bikaner Local News Portal राजस्थान
Napasar

Thar पोस्ट, न्यूज। नापासर में शत प्रतिशत मतदान का दिलाया संकल्प। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने आगामी 19 अप्रेल को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा आमचुनाव में शत प्रतिशत भागीदारी निभाने के लिए नापासर कस्बे के उद्यमियों, व्यापारियों व आम नागरिकों को मतदान संकल्प दिलवाया। गोदारा ने बताया कि मतदाताओं को लोकतंत्र में पूरी आस्था तथा लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाती, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करें पचीसिया ने बताया कि मतदान हम सभी का लोकतांत्रिक अधिकार है और हमें इसका उपयोग करते हुए देश के लिए सरकार का चयन करना है | साथ ही हम सबका यह भी कर्तव्य बनता है कि हम स्वयं मतदान के लिए जाएं और अपने समाज, मोहल्ले व रिश्तेदारों को भी अधिक से अधिक मतदान करवाने हेतु प्रेरित करें | मतदाता को सजगता एवं स्वविवेक का इस्तेमाल करते हुए आने वाले 19 अप्रेल को ज्यादा से ज्यादा मतदान करते हुए देश का भविष्य चुनना है इस अवसर पर नापासर के दमालाल झंवर सुशील झंवर, पूनमचंद झंवर, भंवरलाल लधड़, अंकित झंवर, मूलचंद झंवर, सीताराम तोषनीवाल एवं नापासर के उद्योगपति, व्यापारी व आमनागरिक उपस्थित हुए।

आज पंचायत समिति कोलायत के सभागार में लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत स्वीप कार्यक्रम की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला स्तरीय स्वीप टीम ने कोलायत पंचायत समिति के समस्त ग्राम विकास अधिकारियों एवं कनिष्ठ सहायकों व उपस्थित कर्मचारियों को आगामी चुनाव के लिए शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया। साथ ही पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों मतदाताओं को में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए स्वीप कार्यक्रम आयोजित कर करने हेतु कहा। आज के इस स्वीप कार्यक्रम में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कोलायत की बालिकाओं द्वारा पंचायत समिति परिसर में अतिसुंदर रंगोली बनाई तथा इस बैठक में आए हुए समस्त अधिकारी कर्मचारी द्वारा मतदान के लिए संकल्प पर अपने हस्ताक्षर किए। इस कार्यक्रम में उपस्थित उपखंड अधिकारी राजेंद्र कुमार, तहसीलदार पूनम कंवर, विकास अधिकारी वीरपाल सिंह, सहायक विकास अधिकारी भवानी सिंह, मुल्तान पवार, राशवंत, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी कैलाश बडगूजर, ब्लॉक समन्वयक मोहित किराडू आदि अधिकारियों ने चुनाव को लेकर मतदाताओं के संबंध में संबोधन दिया। इस बैठक में समस्त ग्राम विकास अधिकारियों को मतदान बूथ मूलभूत सुविधाओं को मतदान दिवस के दो दिन पूर्व तक दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। स्थानीय स्तर पर ग्राम पंचायत में जो व्यवस्था मतदान बूथो के लिए बिजली पानी रैंप छाया इत्यादि को व्यवस्था पूर्ण कर ली जावे।


Share This News