ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारीज्योतिषाचार्य किराडू का अभिनंदन * बीकानेर में माली सैनी समाज गौरव अवार्ड आयोजन 26 जनवरी कोबारिश के साथ सर्दी बढ़ेगीदेश विदेश: एक नज़र, ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने, ली शपथशिक्षा विभाग ने शुरू की जांच, अश्लील वीडियो का मामलाहिरण के बच्चे को जंगली कुत्तों से बचाकर किया वन विभाग को सुपुर्द
IMG 20211106 100016 67 बीकानेर आज दिनभर... * पत्रकार खेलकूद सप्ताह में दिखा उत्साह **भवानी भाई को याद किया ***नुक्कड़ नाटक से कोरोना जागरूकता संदेश ****रंगीला शतरंज Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

पत्रकार खेलकूद सप्ताह

Thar पोस्ट, बीकानेर। बीकानेर प्रेस क्लब के तत्वाधान में पत्रकार खेलकूद सप्ताह बुधवार को सौ मीटर दौड़ व टेबल टेनिस के मुकाबले हुए। अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ने बताया कि सादुल स्पोर्टस स्कूल में सौ मीटर की दौड़ आयोजित हुई। जिसमें अनिल रावत ने पहला,गिरिराज भादाणी ने दूसरा और गिरीश श्रीमाली ने तीसरा स्थान भाग लिया। इस दौड़ में मुकुन्द खण्डेलवाल ने चौथा,कुशाल सिंह ने पांचवां,राज भोजक ने छठां तथा सरजीत सिंह ने सातवां स्थान हासिल किया। उधर महिला मंडल स्कूल में खेले गये टेबल टेनिस मुकाबले में पहले राउण्ड में अजीज भुट्टा ने विमल छंगाणी को हराया। वहीं फाइनल मुकाबले में मुकेश पुरोहित ने अजीज भुट्टो का 22-24,24-13,24-14 पराजित कर खिताबी जीत दर्ज की। बिस्सा ने बताया कि शुक्रवार से क्रिकेट की टीमों में जीत के लिये जंग शुरू होगी। उन्होनें बताया कि प्रतियोगिता में बैडमिन्टन प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता की ट्रांफी स्व.राजश्री सक्सेना के परिजनों द्वारा दी जाएगी। वहीं क्रिकेट के विजेता व उपविजेता टीम की ट्रांफिया स्व वीरेन्द्र सक्सेना की स्मृति में प्रदान की जाएगी। यही नहीं टेबल टेनिस मुकाबलों के विजेता-उपविजेताओं को स्व.अम्बालाल माथुर की स्मृति में प्रदान किये जाएंगे।

img 20211230 wa0184960151397790788584 बीकानेर आज दिनभर... * पत्रकार खेलकूद सप्ताह में दिखा उत्साह **भवानी भाई को याद किया ***नुक्कड़ नाटक से कोरोना जागरूकता संदेश ****रंगीला शतरंज Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट, बीकानेर।लोक जागृति संस्थान की तरफ से नगर निगम बीकानेर के पूर्व महापौर एवं वरिष्ठ पत्रकार भवानी शंकर शर्मा की चौथी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि एवं विचारांजलि कार्यक्रम आज राजमाता सुदर्शन कुमारी कला दीर्घा, नागरी भंडार,स्टेशन रोड़़ बीकानेर में रखा गया ।संस्थान के सचिव इसरार हसन क़ादरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लूणकरण छाजेड़़ ने कहा कि वे रिश्तो का मर्म समझने वाले एवं रिश्तो को तथा सामाजिक दायित्व को ईमानदारी से निर्वहन करने वाले सच्चे समाजवादी सोच वाले राजनेता थे।
वरिष्ठ साहित्यकार राजेंंद्र जोशी ने अध्यक्षता करते हुए उनके जीवन के अनेक संस्मरण सुनाते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के कई छुए अनछुए पहलू सामने रखे और कहा कि वे आत्मीय संबंधों का निर्वहन करने वाले महान शख़्सियत थे विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा ने अपने विचार पेश करते हुए कहा कि उनकी वैचारिक प्रतिबद्धता बेमिसाल थी वे आत्मीयता को जीने वाले एक सच्चे सांस्कृतिक दूत और बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी इंसान थे
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ शाइर ग़ुलाम मोहियुद्दीन माहिर ने कहा कि वे हर दिल अज़ीज़ शहरी थे वे सभी इंसानों से लगाव रखते थे साथ ही आमजन के दिलों में बसते थे। संस्थान के सचिव वरिष्ठ लेखक इसरार हसन क़ादरी ने इस अवसर पर उन्हें अपनी आत्मीय श्रद्धांजलि देते हुए घोषणा की कि संस्था द्वारा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर केंद्रीत पुस्तक का प्रकाशन करवाया जाएगा।
कार्यक्रम में शाइर क़ासिम बीकानेरी ने उनको श्रद्धांजलि पेश की|क़ादरी ने बताया कि इस अवसर पर संस्था द्वारा 16 साल के लघुकथा लेखक अरमान नदीम का सम्मान किया गया। सम्मान स्वरूप कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा अरमान नदीम को माल्यार्पण,श्रीफल, सम्मान पत्र एवं शॉल अर्पित किया गया । सम्मान पत्र का वाचन डॉ. कृष्णा आचार्य ने किया ।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वरिष्ठ लेखक नदीम अहमद नदीम ने कहा कि भवानी शंकर जी बहुत बेहतरीन इंसान थे उन्होंने अनेक मानदंड स्थापित किए | देहात कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नित्यानंद पारीक ने कहा कि वे संस्कृति के पुरोधा एवं आम लोगों को साथ देने वाले जन नेता तथा सहज एवं सरल व्यक्तित्व के धनी इंसान थे |
कांग्रेस सेवा दल के कमल कल्ला ने कहा कि उनका जीवन एक शोध का विषय है | वे आमजन के सच्चे हितैषी थे ।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरसिंह दास,कांग्रेस नेता शिवलाल तेजी, कांग्रेस कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ के नेता मिर्ज़ा हैदर बेग ने विचार रखे।
डॉ. कृष्णा आचार्य, प्रमोद कुमार शर्मा,साग़र सिद्दीक़ी,राजाराम स्वर्णकार एवं गिरिराज पारीक ने अपनी रचनाओं के माध्यम से उन्हें अपनी शब्दांजलि पेश की |
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हीरालाल हर्ष, पार्षद सुनील गेदर, पार्षद अब्दुल वहीद, कार्यकर्ता मनीष दुबे,सलीम भाटी, तस्नीम बानो, इमरोज नदीम, शमीम बानो, प्रवीन कड़ेला, नीलकंठ, दिलीप कुमार भाटिया,अजीत शर्मा, अजहरुद्दीन मुग़ल, रामरतन डेलू, शांति लाल सेठिया, सुरेंद्र कुमार व्यास, प्रेम रतन जोशी, सुनील कुमार बौड़ा, नरसिंह दास, पत्रकार ओम दैया एवं मुमताज बानो सहित साहित्य समाज सेवा एवं राजनीति से जुड़े हुए अनेक प्रबुद्ध जनों ने उन्हें विचारांजलि पेश की।कार्यक्रम का सरस संचालन शाइर क़ासिम बीकानेरी ने किया ।

img 20211230 wa02003896055898881674910 बीकानेर आज दिनभर... * पत्रकार खेलकूद सप्ताह में दिखा उत्साह **भवानी भाई को याद किया ***नुक्कड़ नाटक से कोरोना जागरूकता संदेश ****रंगीला शतरंज Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज द्वारा अपने लाडले सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए श्रीलाल सेवग ने कहा कि भवानीशंकर जी सदैव परोपकार के लिए जिये उनके जीवन का मुख्य ध्येय हमेशा पीड़ित की सेवा करना रहा
भाई बन्धु चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष कामिनी भोजक मैया ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भवानीशंकर शर्मा सदैव पिछडो के उत्थान हेतु कार्य करते रहे मानव समाज के हर व्यक्ति के लिए कार्य करने के लिए हर संभव मदद करने के कारण वे समाजवाद के प्रखर पुरोधा के रूप में पूजनीय रहेंगे
बन्धु ट्रस्ट के अध्यक्ष आर.के.शर्मा ने कहा कि भवानी शंकर जी सरलता और सौम्यता की प्रतिमूर्ति के साथ साथ आम अवाम की हर जरूरत को पूरा करने का कार्य करते रहे
वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गादत्त भोजक और कर्मचारी नेता पुरषोतम सेवक ने कहा कि भवानीशंकर जी हर वर्ग के चहेते रहे जो भी उनसे मिलता उनका मुरीद हो जाता ऐसे मिलनसार व्यक्ति की भरपाई ना मुमकिन सी होती है
नितिन वत्सस ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भवानीशंकर शर्मा जी के कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि राजनीति में सिदाँतो पर जीने वाले व्यक्ति थे भवानी भाई। पुखराज शर्मा, पवन कौशिक, जितेंद भोजक, निशा वत्सस, सरोज देवी, अश्वनी शर्मा, ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

img 20211230 wa0159369846231357080748 बीकानेर आज दिनभर... * पत्रकार खेलकूद सप्ताह में दिखा उत्साह **भवानी भाई को याद किया ***नुक्कड़ नाटक से कोरोना जागरूकता संदेश ****रंगीला शतरंज Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

कोविड के विरूद्ध जागरुकता कार्यक्रम शुरू
पहले दिन विभिन्न स्थानों पर की समझाइश, नुक्कड़ नाटक से दिया संदेश
बीकानेर। कोविड संक्रमण से बचाव के लिए आमजन को जागरुक करने के अभियान की गुरुवार को शुरूआत हुई। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार पहले दिन शहर के प्रमुख ग्यारह स्थानों पर आमजन को कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर की पालना की समझाइश की गई। मास्क वितरित किए गए तथा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कोरोना के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। मुख्य कार्यक्रम शार्दूल सीनियर सैकण्डरी स्कूल के पास हुआ, जहां से बिना मास्क गुजरने वाले लोगों के मास्क लगाए गए। यहां नगर निगम की डे-एनयूएलएम की टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोविड प्रोटोकाॅल की पालना का संदेश दिया। वहीं इसके प्रति लापरवाही के संभावित दुष्परिणामों के प्रति जागरुक किया। इस दौरान स्कूल स्टाफ सदस्य, एनएसएस के विद्यार्थी तथा राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के कैडेट्स मौजूद रहे। जागरुकता अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच यह अभियान प्रारम्भ किया गया है। इसके तहत 11 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी जिले में चले ऐसे अभियानों की बदौलत आमजन में जागरुकता आई। एक बार फिर विभिन्न वर्गों के सहयोग से यह अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत उपखण्ड स्तर तक कार्यक्रम होंगे। इस दौरान डे-एनयूएलएम की जिला प्रबंधक नीलू भाटी, सीओ गाइड ज्योति रानी महात्मा आदि मौजूद रहे।
विभिन्न स्थानों पर हुए कार्यक्रम
अभियान के तहत नत्थूसर गेट पर राजकीय मोहता मूलचंद उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. राजकुमार शर्मा व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा की उपस्थिति में गतिविधियां आयोजित करवाई गई। इसके अतिरिक्त राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नत्थूसर गेट, लेडी एल्गिन, शहीद मेजर पूर्णसिंह फोर्ट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, महारानी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय चैपड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बोथरा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, शहीद मेजर थॉमस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरुद्वारा रानी बाजार, मुक्ता प्रसाद स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता की सघन गतिविधियां आयोजित करवाई गई। इसी श्रंखला में 3 जनवरी को साइकिल धावकों, स्काउट गाइड कैडेट्स एवं खिलाड़ियों द्वारा साइकिल रैली निकाली जाएगी।

उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 31 जनवरी तक
उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु विद्यार्थियों द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए पेपरलेस ऑनलाईन आवेदन पत्र पंजीकरण कर ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के लिए पूर्व में निर्धारित अन्तिम तिथि को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक एल. डी. पंवार ने बताया कि राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, अनु.जनजाति, विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग) अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु, aमुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में राज्य की राजकीय व निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय, राष्ट्रीय स्तर एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित व अध्ययनरत विद्यार्थियों (कक्षा 11वीं एवं 12वीं के अतिरिक्त) द्वारा वेबसाईट अथवा एसएसओ पोर्टल पर स्कॉलरशिप एसजेई एप्प पर क्लिक कर पेपरलेस आवेदन पत्र ऑनलाईन पंजीकरण कर सकते है। उन्होंने बताया कि आवेदक योजनाओं से संबधित दिशा-निर्देश, नियम एवं संलग्न किये जाने वाले दस्तावेजों की भली भांति अध्ययन कर ही आवेदन करें। योजना से संबधित नियम, दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि जिन महाविद्यालयों द्वारा संबधित विश्वविधालय से शैक्षणिक सत्र 2021-22 की मान्यता एवं पाठ्यक्रम संचालन की अनुमति प्राप्त पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अथवा अपडेशन नहीं किया है, वे संस्थाएं छात्रवृति पोर्टल पर विद्यार्थियों को प्रदर्शित नही होगी। इसके आभाव में विभाग द्वारा महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन नही कर सकेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबधित महाविद्यालय की होगी।

हजरत पीर महबूब बख्श चिश्ती (रह.) का 59 वां उर्स मुबारक शनिवार 1 जनवरी से
बीकानेर। हजरत पीर महबूब बख्श चिश्ती (रह.) का 59 वां उर्स मुबारक शनिवार 1 जनवरी से मोहल्ला चूनगरान में प्रारंभ होगा । 5 दिवसीय उर्स मुबारक में कुरानखानी, चद्दर की रस्म, मिलादखानी, तक़रीर, लंगर, देग के कार्यक्रम होंगे ।सज्जादानशीन पीर गुलाम अल्लाह बख्श चिश्ती के सान्निध्य में शनिवार की शाम झंडे की रस्म से उर्स का आगाज़ होगा । उसी दिन लंगर ओर मस्जिद में सवा लाख दरूदे पाक के कार्यक्रम होंगे । रविवार की शाम चादर की रस्म तथा रात्रि में सुल्तानपुर (उ.प्र.) के मौलाना शकील अहमद मिस्बाही कि तक़रीर होगी । 3 जनवरी की रात्रि मिलादखानी, 4 जनवरी को बड़ी देग और किछौछा शरीफ (उ.प्र.)के सैय्यद नूर मियाँ अशरफी साहब की तक़रीर होगी । उर्स 5 जनवरी की शाम कुल की रस्म के साथ संपन्न होंगे ।रंगीला शतरंज : Thar पोस्ट, बीकानेर, 30 दिसम्बर। खेल लेखक एवं समीक्षक स्व. झंवर लाल व्यास ‘रंगीला’ की स्मृति में आयोजित चौदहवीं शतरंज प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में लोकेश उपाध्याय तथा सीनियर वर्ग में हर्षवर्धन स्वामी विजेता रहे।आयोजन प्रभारी एड. जुगल किशोर व्यास ने बताया कि नालंदा सीनियर सैकण्डरी स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता के दूसरे दिन सब जूनियर वर्ग में सात राउंड खेले गए। इस दौरान लोकेश उपाध्याय ने सभी सात राउंड जीतकर सात अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। पार्थ सारथी दाधीच ने छह अंकों के साथ दूसरा तथा दक्ष सिंह सांखला ने 5.5 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस वर्ग में दस शातिरों ने पांच-पांच अंक हासिल किए। सब जूनियर महिला वर्ग में प्रिया सांखला और राधिका पुरोहित ने पांच-पांच अंक हासिल किए। प्रोग्रेसिव गणना के आधार पर स्वामी पहले तथा पुरोहित दूसरे स्थान पर रही। आनंदी छंगाणी चार अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के सबसे छोटे शातिर सात वर्षीय यशवर्धन स्वामी ने चार अंक हासिल किए।व्यास ने बताया कि सीनियर वर्ग में खेलते हुए तेरह वर्षीय शातिर हर्षवर्धन स्वामी ने बड़ा उलटफेर किया और सभी पांच मुकाबले जीतते हुए इस वर्ग में पहले स्थान पर रहे। कपिल पंवार, अंशुमान टाक, रामदेव चौधरी, रामकिसन चौधरी और ऋषि मूंधड़ा ने चार-चार अंक हासिल किए। प्रोग्रेसिव गणना के आधार पर कपिल पंवार ने दूसरा और अंशुमान टाक ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के सबसे वरिष्ठ शातिर 76 वर्षीय रामदेव चौधरी रहे।रंगीला फाउण्डेशन के अध्यक्ष एड. बसंत आचार्य ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को 3 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार प्रदान किए गए जाएंगे। प्रतियोगिता में आर्बिटर के रूप में रामकुमार, एसएन करनाणी, हर्षवर्धन हर्ष एवं उषा ओझा मौजूद रहे। इससे पहले दूसरे दिन के खेल की शुरूआत आर्बिटर रामकुमार एवं जिला शतरंज संघ के सचिव अनिल बोड़ा ने की। इस दौरान दुर्गाशंकर आचार्य, मधुसूदन व्यास, मोहित व्यास, रोहित व्यास, विनीत व्यास आदि मौजूद रहे।

img 20211230 wa00816937780024713593904 बीकानेर आज दिनभर... * पत्रकार खेलकूद सप्ताह में दिखा उत्साह **भवानी भाई को याद किया ***नुक्कड़ नाटक से कोरोना जागरूकता संदेश ****रंगीला शतरंज Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News