ताजा खबरे
हनुमानगढ़ में टायर फेक्ट्री में लगी भीषण आग ,लाखों का सामान जलावक्फ एक्ट सेक्शन 40 आखिर है क्या ?बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक ली
IMG 20200826 WA0061 बीजेपी का लूनकरणसर में आज यह कार्यक्रम हुआ Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। आज बीजेपी द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण एवं आत्मनिर्भर योजना के तहत आज बीकानेर मे लूणकरणसर विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम हुआ। जिसकी अध्यक्षता पूर्व मेयर व जिला संयोजक नारायण चोपड़ा की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा भी उपस्थित थे पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा ने जिले के मंडल संयोजक व सहसंयोजक को संबोधित करते हुए आत्मनिर्भर भारत योजना में सभी लोगों को जानकारी देना व योजना से जोड़ने  व खाद्य सुरक्षा में पात्र लोगों का नाम जुङवाना और स्वच्छ भारत योजना तथा भारत सरकार द्वारा जारी योजनाओ की जानकारी दी। विधायक गोदारा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार की योजना आम लोगों तक पहुंचाई जाये जिससे हमारे देश के प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर भारत योजना का सपना साकार हो सके। जिससे किसान वर्ग अधिक से अधिक लाभ ले सकें ताकि ग्रामीण लोग आत्मनिर्भर हो सकें। तथा नाबार्ड योजना द्वारा वित पोषित ग्रामीण क्षेत्रों में अनाज गोदाम बनाने की केन्द्रीय सरकार की योजना कृषि प्रस्सकंरण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि योजना के बारे मे जानकारी दी गई ।बैठक में  नाबार्ड के D D M रमेश कुमार ने कृषि कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला सह संयोजक एवं उप महापौर राजेन्द्र पंवार, लूणकरणसर विधानसभा संयोजक राम निवास कस्वा सह संयोजक बिशन नाथ सिद्ध, नापासर मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया ,महामंत्री हरिकिशन सोनी,लूणकरणसर विधानसभा मण्डल संयोजक हंसराज राठी, सह संयोजक हनुमान बिश्नोई, कालू मण्डल संयोजक मनीराम गोदारा, सह संयोजक ओंकार स्वामी, नापासर मंडल संयोजक ओमप्रकाश बोहरा सह संयोजक लालचंन्द माली रूणीया बङा बास संयोजक पुखराज नायक, व काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Share This News