ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगीपीबीएम अस्पताल के ईएनटी विभाग ने मनाया विश्व श्रवण दिवस, बीकानेर की अन्य खबरेंविधायक व्यास ने विधानसभा में रखी मांग: बीकानेर में स्थापित हो फूड टेस्टिंग लैबखाद्य मंत्री के प्रयासों से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के लिए दो जीएसएस स्वीकृतबीकानेर थिएटर फेस्टिवल : संभागीय आयुक्त डॉ.रवि कुमार सुरपुर ने जारी किया नाटकों का शेड्यूलबीकानेर में 1160 किलो मावा नष्ट करवाया, विभागीय कार्रवाई से हड़कंपनिशुल्क घुटना दर्द निवारण शिविर मंगलवार 4 मार्च कोबीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष राठी ने भेजा पत्रहोली से पहले मिलावटखोरों के विरुद्ध चलेगा ‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार’ का विशेष अभियानपीबीएम सहित सभी सरकारी डिस्पेंसरी के खराब पड़े कूलर होंगे रिपेयर, बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन की पहल
IMG 20231123 090506 2 खाद्य मंत्री के प्रयासों से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के लिए दो जीएसएस स्वीकृत Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीस गावों के उपभोक्ताओं को मिलेगी गुणवतापूर्ण बिजली।खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा के प्रयासों से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के लिए 33/ 11 केवी के दो नए जीएसएस स्वीकृत किए गए हैं।

img 20250303 wa00422542581321466800880 खाद्य मंत्री के प्रयासों से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के लिए दो जीएसएस स्वीकृत Bikaner Local News Portal राजस्थान

श्री गोदारा ने बताया कि लूणकरणसर के मोलानिया और और आडसर के लिए दो नए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों के ग्रामीणों द्वारा निरंतर रूप से इसकी मांग की जा रही थी।

इसके मध्यनजर उच्च स्तर पर चर्चा के उपरांत यह जीएसएस स्वीकृत करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जीएसएस बनाने से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के लगभग 20 गांवों के हजारों उपभोक्ताओं को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली मिल सकेगी। श्री गोदारा ने कहा कि क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ीकरण के लिए सतत प्रयास किया जा रहे हैं।

राज्य सरकार द्वारा बजट में भी क्षेत्र को विद्युत से जुड़ी अनेक सौगातें दी हैं। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर का आभार जताया है।


Share This News