ताजा खबरे
लूणकरणसर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने आसेरा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया शिलान्यासबिजली बंद रहेगी, 3 घंटे असरड्राई पोर्ट खोलेगा व्यापार उद्योग एवं रोजगार की असिमित संभावनाएं – दीपक अग्रवाल300 साल पुराने लोक गीतों, तीज त्योहार- गीतों की परंपरा को जिंदा रखे हुए है बीकानेर की अरुणा सोनीपुराने नोट और विदेशी सिक्के पाकर खुश हुए बच्चेमाहेश्वरी महिला समिति बीकानेर का वार्षिकोत्सव 9 अप्रैल कोपीबीएम अस्पताल में 15 व्हील चेयर भेंटबीकानेर में उद्योगपतियों ने मनाई दीपावली-होलीपश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने कार्मिकों को लगाई फटकार, गायों के लिए नहीं मिला चाराHeadlines news :खबरें देश दुनिया की
IMG 20210108 204009 विश्व की सबसे लम्बी पगड़ी बांधने वाले पवन व्यास का नाम लन्दन की वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। बीकानेर के लिए ऐतिहासिक दिन। राजस्थानी संस्कृति बचाने में प्रयासरत  कलाकार पवन व्यास  2019 में  अंगुलियों पर सबसे छोटी राजस्थानी पाग – पगड़ीयां बांध कर विश्व में बीकानेर – राजस्थान का नाम रोशन कर चुके है। हाल ही में व्यास द्वारा बांधी गई विश्व की सबसे बड़ी पगड़ी को लन्दन की वर्ल्ड बुक द्वारा डेटा जाँच करने के उपरांत सत्यपित कर विश्व की सबसे लम्बी पहनने योग्य पगड़ी बताई गई जो बिना किसी ग्लू व  आलपिन के जरिए बनाई गई है।जो कि 1569 फीट(478.5मीटर) लम्बी है ।
वर्ल्ड बुक द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र बीकानेर पूर्व विधायिका सिद्धि कुमारी व उद्यमी सविता पुरोहित द्वारा पवन व्यास को सस्नेह पूर्वक प्रदान किया गया ।सिद्धि कुमारी ने बताया कि वर्ल्ड बुक में बीकानेर का नाम सजने पर मुझे बहुत खुसी है साथ ही महेश सिंह ने कहा कि युवाओ के नवाचार से मुझे बहुत प्रशंसा होती है ।लोकेश व्यास ने बताया कि पवन व्यास तकनीति शिक्षा के विद्यार्थी है उन्होंने बीकानेर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजिनयरिंग डिप्लोमा किया है ।व्यास पिछले 11 वर्षो से साफा बांधने का कार्य कर रहे है, विभिन्न प्रकार के साफे बांधने की कला में माहिर व्यास ने अभी तक हजारों साफे निःशुल्क बांध दिये।व्यास की इस कला को जागृत करने में पिता  बृजेश्वर लाल व्यास व चाचा गणेश लाल मुख्य योगदान है ।  वर्ष 2019 में व्यास ने 1-3 सेंटीमीटर की सबसे छोटी 10 अलग अलग तरह की पगड़ी अपनी हाथो की अंगुलियों में बांध कर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया था । हाल ही में बनाई गई विश्व की सबसे बड़ी पगड़ी का रिकॉर्ड लंदन की वर्ल्ड बुक में दर्ज होने के बाद व्यास के नाम दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे छोटी पगड़ी के रिकॉर्ड इनके नाम हो गये ।


Share This News