ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20230527 154542 12 फलोदी सट्टा बाजार ने बीजेपी व कांग्रेस को दी इतनी सीटें ! Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट। फलोदी के सट्टा बाजार से छनकर आने वाले भावों व खबरों पर देशभर के लोगों की टकटकी रहती है। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने में कुछ दिन ही शेष है। ताज़ा भाव के अनुसार भाजपा की 330 से 335 सीटों का भाव 1 रुपये है। 350 सीटों का भाव 3 रुपए और 400 सीटों का भाव 12 से 15 रुपए चल रहा है। जबकि NDA की 400 सीटों का भाव 4 से 5 रुपए चल रहा है, यानी भाजपा को अपने बलबूते पर 400 सीटे नहीं आएंगी। भाजपा की 350 सीटें आने की संभावना भी फिफ्टी परसेंट है। सट्टा बाजार के मुताबिक भाजपा को 300 सीट निश्चित रूप से आएंगी, इसका भाव 10 से 15 पैसा ही चल रहा है। जानकारी में रहे कि यहां खेल उल्टा चलता है। भाव अधिक है इसका मतलब हार या उस बात की संभावना कम या नही के बराबर। फलोदी सट्टा बाजार के दावों की चर्चा  करें तो पिछले साल हुए राजस्थान, मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों के दौरान भी फलोदी सट्टा बाजार का दावा सामने आया था, जो कि काफी सटीक बैठा था। तब सट्टा बाजार ने पहले ही ये दावा कर दिया था कि भाजपा की पांचवी बार मध्यप्रदेश में सरकार बन रही है और पूर्ण बहुमत के साथ बन रही है और हुआ भी ऐसा ही। यहां का आंकलन बिल्कुल सटीक होता है। इस कारण से फलोदी का सट्टा बाजार देश और दुनिया में हमेशा से ही सुर्खियों में रहता है


Share This News