ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 4 ख्यातनाम कवि अर्जुनदेव चारण का एकल काव्यपाठ 6 को Bikaner Local News Portal साहित्य
Share This News

IMG 20240903 115325 ख्यातनाम कवि अर्जुनदेव चारण का एकल काव्यपाठ 6 को Bikaner Local News Portal साहित्य

Thar पोस्ट न्यूज उदयपुर । राजस्थान साहित्य अकादेमी एवं युगधारा के संयुक्त तत्वावधान में देश के ख्यातनाम नाट्य निर्देशक, कवि-आलोचक प्रोफेसर (डाॅ.) अर्जुनदेव चारण का एकल काव्यपाठ आगामी 06 सितंबर को हिरण मगरी स्थित राजस्थान साहित्य अकादमी के सभागार में सांय 05 बजे आयोजित होगा ।

अकादमी सचिव बसंतसिंह सोलंकी एवं युगधारा अध्यक्ष किरण बाला ‘ किरन ‘ ने बताया की केंद्रीय साहित्य अकादेमी एवं संगीत नाटक अकादमी के सर्वोच्च पुरस्कार, बिहारी पुरस्कार एवं प्रदेश अकादमी के शिखर साहित्यिक पुरस्कार से पुरस्कृत देश के ख्यातनाम कवि अर्जुनदेव चारण का एकल काव्यपाठ होना सम्पूर्ण साहित्य जगत के लिए गौरव की बात है । इस अवसर पर हिंदी साहित्य के प्रतिष्ठित कवि-आलोचक प्रोफेसर (डाॅ.) माधव हाडा एवं वयोवृद्ध रचनाकार ज्योतिपुंज सारस्वत अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे ।

डाॅ.अर्जुनदेव चारण की हिंदी एवं राजस्थानी भाषा-साहित्य में विभिन्न विधाओं में अनेक पुस्तकें प्रकाशित हो चूकी है । आधुनिक नाट्य शास्त्र के प्रणेता डाॅ.चारण देशभर में अपने साहित्यिक-आलोचनात्मक उदबोधन के साथ साथ एक नाट्य निर्देशक के रूप में भी अपनी विशिष्ट पहचान रखते है । इस एकल काव्यपाठ में डाॅ.अर्जुनदेव चारण को सुनने के लिए प्रदेश के प्रतिष्ठित विद्वान लेखक, साहित्य प्रेमी, शोध-छात्र अर गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे ।


Share This News