ताजा खबरे
देवी रूपा बिटिया’ प्रतियोगिता 4 अप्रेल कोबीकानेर परकोटा : बारह गुवाड़ चौक में गवर का मेला 8 व 9 अप्रेल कोइज़राइल के लेखक से भेंट और संवाद का कार्यक्रम संपन्नबीकानेर के हृदय रोग विशेषज्ञ का निधन, चिकित्सा जगत में शोककर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि, 12 लाख से अधिक को मिलेगा लाभजिला कलेक्टर ने 853 कार्मिकों की बीमा परिपक्वता राशि बैंक खातों में की हस्तांतरितबीकानेर : मेडिकल कॉलेज का 66वां स्थापना दिवस मनायाबीकानेर : छतरगढ़ में अवैध नर्सिंग होम किया सीजबी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन अंतिम तिथि 7 अप्रैलबीकानेर: कंपनी में लाखों रुपये का हुआ गबन, मामला दर्ज
IMG 20241023 101608 7 एशिया के सबसे बड़े साहित्योत्सव में डॉ नंदकिशोर आचार्य, मधु आचार्य, संजय पुरोहित, अमित करेंगे भागीदारी Bikaner Local News Portal साहित्य
Share This News

Thar पोस्ट। 7 मार्च से दिल्ली में आयोजित हो रहा है यह साहित्योत्सव। एशिया के 500 से अधिक रचनाकार ले रहे भाग।

साहित्य अकादमी, नई दिल्ली की तरफ से दिल्ली में 7 से 12 मार्च तक एशिया का सबसे बड़ा साहित्योत्सव आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में एशिया के 500 से अधिक साहित्यकार भागीदारी करेंगे। उत्सव के दौरान साहित्य की अलग अलग विधाओं पर लगभग 150 से अधिक आयोजन होंगे। ये आयोजन सभी 24 भारतीय भाषाओं के होंगे।

एशिया के इस बड़े आयोजन में बीकानेर की भी बड़ी भागीदारी रहेगी। इस आयोजन में बीकानेर से वरिष्ठ साहित्यकार, आलोचक, चिंतक डॉ नंदकिशोर आचार्य, हिंदी व राजस्थानी के रचनाकार मधु आचार्य ‘ आशावादी ‘, कवि कथाकार संजय पुरोहित व उर्दू शायर अमित गोस्वामी की भी भागीदारी रहेगी।

ये सभी रचनाकार इससे पहले इंटरनेशनल लिटरेचर फेस्टिवल ‘ उन्मेष ‘ में भी भागीदारी कर चुके हैं।


Share This News