ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 78 पोकरमल-राजरानी गोयल स्मृति राजस्थानी कथा साहित्य पुरस्कार समारोह शनिवार को Bikaner Local News Portal साहित्य
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। मुक्ति संस्था, बीकानेर के तत्वावधान में चौथा पोकरमल- राजरानी गोयल स्मृति राजस्थानी कथा साहित्य पुरस्कार समारोह आज शनिवार 26 अप्रैल को आयोजित होगा।

मुक्ति संस्था के सचिव कवि- कथाकार राजेन्द्र जोशी एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नरेश गोयल ने बताया कि चौथे वर्ष का राजस्थानी महिला लेखन के लिए बीकानेर की वरिष्ठ कथाकार डाॅ.कृष्णा आचार्य को उनके राजस्थानी कहानी संग्रह ‘तिणकां री भींत’ पर एवं जोधपुर के युवा राजस्थानी कथाकार डाॅ.कप्तान बोरावड़ को उनके कहानी संग्रह ‘आंगणै री आस’ को वर्ष 2025 का पोकरमल राजरानी गोयल स्मृति राजस्थानी कथा साहित्य पुरस्कार समारोह शनिवार को शाम 6:15 बजे स्थानीय होटल राज महल स्टेशन रोड के सामने होगा।

समारोह में दोनों चयनित राजस्थानी साहित्यकारों को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि 11- 11 हजार रुपए, स्मृति चिन्ह, शाल एवं अभिनंदन पत्र अर्पित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में युवा साहित्यकार-गीतकार हरिशंकर आचार्य का सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित करेंगे। पुरस्कार अर्पण समारोह के मुख्य अतिथि आयुक्त नगर निगम मनीष मंयक होंगे । समारोह के विशिष्ट अतिथि ख्यातनाम वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. मदन सैनी होंगे।


Share This News