ताजा खबरे
मौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बातजिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोक
IMG 20231214 100353 भारत की तरह इस देश की संसद में भी धुआं फैलाने की करतूत Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। ना केवल भारत की संसद बल्कि एक अन्य देश की संसद में भी धुआं फैलाने की करतूत से दहशत का माहौल रहा।भारत की संसद जैसा ही मामला पोलैंड देश की संसद में हो गया। यहां भी संसद में धुआं फैल गया। फायर एस्टिंग्विशर से धुआं फैलाने के बाद सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गए और धुर दक्षिणपंथी सांसद ग्रेजगोरज को धुआं फैलाने पर सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया और सदन से बाहर ले गए। इस दौरान कई सांसद घबराकर मुंह पर कपड़ा बांधकर संसद से भाग उठे। जानकारी के अनुसार भारत की संसद में दो युवकों द्वारा स्मोक फैलाने जैसा मामला पोलैंड की संसद में भी देखने को मिला है। यहां धुर दक्षिणपंथी सांसद ग्रेजगोरज ब्रॉन ने पोलैंड की संसद की लॉबी में रखी हनुक्का की मोमबत्तियों को बुझाने के लिए जो तरीका अपनाया है, वो सुर्खियों में है। ब्रॉन ने फायर एक्सटिंग्विशर से संसद में हनुक्का की मोमबत्तियां बुझाई। उनकी इस हरकत से सदन में हंगामा खड़ा हो गया, दहशत का माहौल रहा। जिसके बाद उन्हें सदन से बाहर कर दिया गया।


Share This News