Thar पोस्ट, न्यूज। ना केवल भारत की संसद बल्कि एक अन्य देश की संसद में भी धुआं फैलाने की करतूत से दहशत का माहौल रहा।भारत की संसद जैसा ही मामला पोलैंड देश की संसद में हो गया। यहां भी संसद में धुआं फैल गया। फायर एस्टिंग्विशर से धुआं फैलाने के बाद सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गए और धुर दक्षिणपंथी सांसद ग्रेजगोरज को धुआं फैलाने पर सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया और सदन से बाहर ले गए। इस दौरान कई सांसद घबराकर मुंह पर कपड़ा बांधकर संसद से भाग उठे। जानकारी के अनुसार भारत की संसद में दो युवकों द्वारा स्मोक फैलाने जैसा मामला पोलैंड की संसद में भी देखने को मिला है। यहां धुर दक्षिणपंथी सांसद ग्रेजगोरज ब्रॉन ने पोलैंड की संसद की लॉबी में रखी हनुक्का की मोमबत्तियों को बुझाने के लिए जो तरीका अपनाया है, वो सुर्खियों में है। ब्रॉन ने फायर एक्सटिंग्विशर से संसद में हनुक्का की मोमबत्तियां बुझाई। उनकी इस हरकत से सदन में हंगामा खड़ा हो गया, दहशत का माहौल रहा। जिसके बाद उन्हें सदन से बाहर कर दिया गया।