ताजा खबरे
जालंधर व सांबा में दिखे ड्रॉनखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री मंगलवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास व लोकार्पणविधायक की प्रेरणा से जिला अस्पताल को डीजी सेट भेंट कियास्कूलों के अवकाश और परीक्षाओं से संबंधित आदेश प्रत्याहारितप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन की खास बातेंब्लैक आउट नहीं होगा, बाजार भी खुलेंगेबीकानेर में तेज धमाके की आवाज, क्या होता सोनिक बूम ?भारत-पाक तनाव : सीज फायर की क्या है सच्चाई? लाखों जिंदगियां थी दावँ पर!बीकानेर :भाजपा जस्सूसर मंडल कार्यकारणी की घोषणाराजस्थान में इस दिन से बदलेगा मौसम
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 25 जिला अस्पताल, नोखा व श्रीडूंगरगढ़ में होगा कोविड वेक्सिनेशन का ड्राई रन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

TP news देशभर के साथ बीकानेर में भी शुक्रवार 8 जनवरी को कोविड-19 वैक्सीनेशन का ड्राइ रन किया जाएगा। एसडीएम जिला अस्पताल, बाबा छोटू नाथ राजकीय उ.मा. विद्यालय, नोखा व राजकीय बालिका उ.मा. विद्यालय, श्रीडूंगरगढ़ में ड्राई रन सुबह 10 से लेकर दोपहर 1 बजे तक चलेगा। प्रदेश के 33 जिलों में 102 सेंटर्स पर ड्राय रन एक साथ किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के ड्राइ रन को लेकर चिन्हित तीनों चिकित्सा संस्थानों में सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। हालांकि बीकानेर में पहले भी पीबीएम अस्पताल व देशनोक में ये मोक ड्रिल सफलतापूर्वक की जा चुकी है फिर भी इस आयोजन को पूर्ण गंभीरता से आयोजित किया जाएगा। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के ड्राई रन के लिए चिन्हित किए गए तीनों चिकित्सा संस्थानों में से प्रत्येक पर 25-25 स्वास्थ्य कर्मियों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। ड्राई रन को लेकर चयनित चिकित्सा संस्थान में तीन अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं जिनमें पहला प्रतीक्षा कक्ष, दूसरा टीकाकरण कक्ष तथा तीसरा निगरानी कक्ष होगा। ड्राई रन के लिए रजिस्टर्ड स्वास्थ्य कर्मियों व इस प्रक्रिया में शामिल चिकित्सा अधिकारियों व पैरामेडिकल स्टाफ को पूरी प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षित भी किया जा चुका है। ड्राई रन के दौरान सैनिटाइजेशन, मास्क और 2 गज की दूरी संबंधित कोविड प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत पालन किया जाएगा।


Share This News