Tp न्यूज। पीटीईटी के चार वर्षीय बीए बीएड/ बीएससी. बीएड प्रवेश हेतु काउंसलिंग की रजिस्ट्रेशन हेतु शुल्क पाचं हजार रूपये जमा कराने की अन्तिम तिथि 15 अक्टुबर है। समन्वयक डाॅ. जी.पी.सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी 15 अक्टुबर रात्रि 12 बजे तक आॅनलाईन बिल डेस्क, आॅनलाईन आईसीआईसीआई या ईमित्र पर जाकर निर्धारित शुल्क जमा कराकर 16 अक्टुबर तक काॅलेज चाइस भर सकते है। अभ्यर्थियों को पीटीईटी की प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंको, उनकी केटेगरी एवं उनके द्वारा भरी गयी काॅलेज वरीयता के अनुसार मेरिट से सीट आवंटन की सूचना 18 अक्टुबर को दे दी जायेगी। कोरोना प्रभाव के कारण अभ्यार्थीयों को आॅनलाइन डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है। इसके लिए प्रवेश की मेरिट की घोषणा के पश्चात अभ्यर्थी को पीटीईटी की अधिकृत बेबसाईट www.ptet2020.com पर लाॅग इन कर मूल डाक्यूमेंटस की स्कैन काॅपी अपलोड करनी होगी तथा संबंधित काॅलेज के प्राचार्य से व्हाटसऐप पर संपर्क कर प्रवेश संबंधित प्रकिया पूर्ण करनी होगी। बीए बीएड/ बीएससी. बीएड में अभ्यार्थीयों को लगभग 40,000 सीटों पर समस्त राजस्थान में स्थित महाविद्यालयों में प्रवेश दिया जायेगा। अभ्यार्थी फेक वेबसाईट पर पर लाॅग इन नहीं करें।