ताजा खबरे
IMG 20230509 WA0105 लखासर ग्राम की गौशाला में श्रीमद् भागवत कथा 12 से Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर के लखासर ग्राम की श्री बाबा रामदेव गौशाला में दिनांक 12 मई से 19 मई तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह कथा भागवत आचार्य महामंडलेश्वर बालाजी धाम पीठाधीश्वर महंत बजरंगदास जी महाराज श्री बालाजी के श्री मुख से की जाएगी।गौशाला की इस महती कथा के बैनर का विमोचन श्री छैलू सिंह जी शेखावत पूर्व प्रधान श्री डूंगरगढ़, बंशीधर जी अध्यक्ष नगर पालिका श्री डूंगरगढ़, महेंद्र सिंह लखासर, विक्रम सिंह सत्तासर, मोहन नाथ बनीसर, जगदीश पारीख पूनरासर, बजरंग सारस्वत देराजसर, प्रदीप श्री डूंगरगढ़ देवकरण जी डेलवा, भगवान सिंह लखासर, गोपी किशन जी, मांगीलाल जी गोदारा, जनक दास जी धर्मास, तोलाराम जी, विक्रम सिंह शेखावत पार्षद, महेंद्र जी राजपूत, उत्तम नाथ सिद्ध, चांदवीरसिंह नीमराणा आदि ने किया।।इस अवसर पर गौशाला के रनवीरसिंह ने बताया कि श्री बाबा रामदेव गोशाला लखासर में होने जा रही भागवत कथा में डूंगरगढ़ तहसील के समस्त गो भक्त सादर आमंत्रित हैं।

इस कथा का मुख्य आकर्षण जीवंत झांकियां रहेंगी और कथा के दौरान गौ सेवा से संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी प्रतिदिन रहेगा, इस प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में सफल रही महिलाओं और बच्चियों को गौशाला वह मां भारती सेवा प्रन्यास की तरफ से सम्मानित किया जाएगा।
भागवत कथा प्रतिदिन 12:00 से 4:00 तक आयोजित की जाएगी। कथा के लिए डूंगरगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों से बसों की व्यवस्था की गई है।


Share This News