ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20240524 222316 लोक गायक कुतले खान एवं साथियों की प्रस्तुति 27 को बीकानेर में Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। अपनी गायकी के दम पर दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर करने वाले कुतले खान 27 को बीकानेर में प्रस्तुति देंगे। सुमंगल जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा सामाजिक सरोकारों से जुड़े आयोजनों के क्रम में 27 मई सोमवार को रविंद्र रंगमंच परिसर में स्थित ओपन थिएटर में प्रख्यात लोक गायक कुतले खान एवं साथियों की संगत में लोक संगीत उत्सव का आयोजन रखा गया है । जिसमें राजस्थानी लोक संगीत के ख्यातनाम कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

ट्रस्ट के सचिव डॉ अशोक भाटी ने बताया कि ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ सुरेंद्रसिंह शेखावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस बार से बीकानेर शहर की उन विभूतियों के सम्मान में “बीकानेर सिरमौर सम्मान” की परंपरा को भी आरंभ कर रहा है जिन्होंने चिकित्सा , शिक्षा, जन सेवा, शोध, ग्राम स्वराज , पर्यावरण एवं सामाजिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है।

सम्मान के लिए ट्रस्ट द्वारा एक कमेटी का गठन भी किया गया है जो सम्मानित किए जाने वाले नामो का चयन करेगी । ट्रस्ट से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को लेकर चर्चा की तथा शहर के प्रमुख राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं , जनप्रतिनिधियों ,अधिकारियों एवं प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया है ।


Share This News