ताजा खबरे
IMG 20240709 175755 scaled ऑल इण्डिया कूडो ट्रेनिंग कैम्प का आगाज Bikaner Local News Portal खेल
Share This News

IMG 20240709 175843 ऑल इण्डिया कूडो ट्रेनिंग कैम्प का आगाज Bikaner Local News Portal खेल
कूडो कैम्प बीकानेर।

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। कूडो एसोसियेशन ऑफ बीकानेर के द्वारा कीफी एसोसियेशन के निदर्शन में ऑल इण्डिया ट्रेनिंग कैम्प सेमिनार का आगाज़ आज पीएसटी मार्शल आर्ट एकेडमी व रेलवे क्लब, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान से रेलवे क्लब प्रेक्षागृह में हुआ ।

रेन्शी प्रीतम सैन ने जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर के इतिहास में पहली बार आजोजित इस शिविर में आये अतिथि विख्यात मार्शल आर्टिस्टों का भारतीय परंपरा से स्वागत किया गया। बाद में शिविर के प्रथम सत्र में जापान से आये कूडो के वर्ल्ड चैंपियन तेरागुची नोरीहिडे ने स्थानीय कूडोकाजो किहोन और कॉम्बक्टिव तकनीको जिसमे जैब, क्रॉस , सर्कुलर पंच के आक्रमण और बचाव की वेरिएशन का अभ्यास कराया, कूडो इंडिया के हेड कोच शिहान राजकुमार मेनारिया ने थ्रोस तकनीकी बारीकियां – बॉडी को कंट्रोल करना, बैलेन्स करने के बारे में बताया। स्टील मैन ऑफ इंडिया के नाम से प्रसिद्ध गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डधारी रेन्शी विस्पी खराड़ी ने बताया कि कूडो की एडवांस टेक्निक्स को एरिना में कैसे उपयोग करें।

सेन्सई सोनिका सैन ने बताया कि इस ट्रेनिंग कैंप में 200 से अधिक कूडोकाज भाग ले रहे हैं और यह आयोजन आने वाली कूडो प्रतियोगिता में बीकानेर के खिलाड़ियों के गौरवशाली होने में सहायक होगा। आयोजन सचिव नगेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि अतिथि मार्शल आर्टिस्टों के स्वागत समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम , मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, रेलवे मंडल अधिकारी डॉ आशीष कुमार शामिल होंगे।


Share This News