ताजा खबरे
बीकानेर देशनोक रेलवे स्टेशन की बदली तस्वीरपाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली ज्योति ने राजस्थान के बॉर्डर में भी बिताया था समय!निर्जला एकादशी का व्रत दो दिन रखा जाएगा! यह है व्रत विधि17 लाख का सोना चुराने वाला चोर गिरफ्तारमंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के साथ भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री सभास्थल का लिया जायजाऑपेरशन सिंदूर की सफलता व पीएम नरेंद्र मोदी की बीकानेर यात्रा की जानकारी दी, लूणकरणसर में सभाएंबीकानेर के यातायात रूट में बदलाव, पीएम नरेंद्र मोदी का बीकानेर दौरा, ये मार्ग रहेंगे बन्दप्रधानमंत्री 22 मई को राजस्थान का दौरा करेंगे, करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगातजम्मू कश्मीर में पर्यटन की कमर टूटी, सैलानियों की आवक बन्दभीषण गर्मी : राजस्थान में बीकानेर समेत इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर के कोठारी मेडिकल एण्ड रिसर्च इन्स्टीट्यूट में न्यूरो सर्जरी एवं यूरोसर्जरी का जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। संस्था के प्रबन्धक डॉ. मोहित जोशी ने पत्रकारों को बताया कि बीकानेर में भी धीरे-धीरे उच्च गुणवतापूर्वक तकनीकों पर आधारित स्वास्थ उपचारों की बदौलत आज हेल्थ केयर में स्वावलंबी बनता जा रहा है। इसी कड़ी में कोठारी हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉ. संजीव छाबड़ा व यूरोलॉजिस्ट डॉ. रूचीर एरन द्वारा एक तीस वर्षीय महिला की सफलतापूर्वक स्पाईन सर्जरी कर नया आयाम स्थापित किया। डॉक्टर्स ने इस पूरे मामले को विस्तारपूर्वक समझाते हुए बताया कि मरीज को पिछले कुछ साल से कमर में एवं बाए पार्शव क्षेत्र में दर्द था एवं अपच की शिकायत थी। जाँचों में पाया गया की मरीज की रीढ़ की हड्डी में ( 7x4x2) cm का ट्यूमर है जो की न्यूरल फॉरामेन से निकलकर कमर के बाऐं हिस्से में बाई किडनी (8x5x5) cm तक का फैलाव कर चुका था। पूरा विस्तृत अध्ययन करने के बाद मरीज को ऑपरेशन की सलाह दी गई। मरीज का ऑपरेशन एक ही दिन में दो हिस्सों में किया गया। प्रथम स्थिति में मरीज को बाएं पार्शव स्थिति में रखकर अतिरिक्त स्पाईनल पैरावर्टिबृल ट्यूमर निकाला गया, दूसरी स्थिति में मरीज को उल्टा करके रीढ़ की हड्डी में स्क्रू लगा कर एवं चार लेवल लेमिनेक्टोमी करके पूरा ट्यूमर निकाला गया। इस ऑपरेशन का नेतृत्व संस्था के न्यूरोसर्जन डॉ. संजीव छाबडा व यूरोलॉजिस्ट डॉ. रूचीर एरन एवं ऐनेस्थेसिस्ट डॉ. सतनाम सिंह अरोड़ा ने किया। ऑपरेशन को सफल बनाने में नर्सिंग स्टाफ निखिल, विवेक एवं श्याम सुन्दर स्वामी की भूमिका अहम रही। गत बुधवार को हुई इस सर्जरी के बाद मरीज पूर्णतया स्वस्थ है।


Share This News