ताजा खबरे
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 54 इन इलाकों में है कोरोना की चेन, आज फिर यहाँ मिले पॉजिटिव Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। यहाँ बीकानेर में कोरोना की चेन नहीं टूट रही। जिन इलाकों में पॉजिटिव मिले है वही पर चेन आगे बढ़ रही है। आचार्य चौक, जस्सूसर गेट, गंगाशगर सहित अनेक इलाकों में यह चेन और मजबूत हो रही है। हर रोज मौत भी हो रही है आज कोरोना से एक व्यक्ति 30 बरस की मृत्यु हो गयी आज 47 पॉजिटिव आये हैं. बीकानेर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 85 हो गयी तथा कुल पॉजिटिव की संख्या4673 हो गयी है।  बीकानेर में 3585 रोगी ठीक होकर घर चले गए हैं।  957 लोगों का इलाज जारी है।  आज फिर उन्ही इलाकों में रोगी आते। 47 नये संक्रमित स्वामी मोहल्ला, मुरलीधर नगर से पांच,गली नं एक रामपुरा बस्ती,रानीसर बास,एसबीआई बैंक पीछे गंगाशहर,गौतम चौक गंगाशहर,सेठिया मोहल्ला भीनासर,नत्थूसर गेट से दो,नाथ सागर,लाली बाई बगेची से दो,वार्ड नं 23 करमीसर,नत्थूसर बास,चोपडा कटला,गोपेश्वर बस्ती,पुरानी लेन गंगाशहर,पूगल रोड,गोपीनाथ भवन के पास,छीपा मस्जिद के पास,जस्सूसर गेट के बाहर,शीतला गेट,लालाणी व्यासों का चौक,साले की होली से दो,तिलक नगर से तीन,हनुमान हत्था,गांधी नगर पत्रकार कॉलोनी,बी सेठिया गली,जनता प्याऊ,जम्भेश्वर नगर,काश नदी बारहगुवाड,सुगनी देवी अस्पताल के पास,एलएनटी रोड से दो,विश्वकर्मा कॉलोनी से दो,दम्माणी चौक,धनपत मार्ग,स्वामियों का मोहल्ला में रोगी मिले है। हालांकि स्वस्थ्य महकमे ने अपने सभी संसाधन झोंक रखे है।


Share This News