Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में बच्चों की किडनैपिंग का गिरोह सक्रिय है। परकोटे में नयाशहर थाना इलाके में दो नाबालिग बच्चों को किडनैप करने का मामला किया गया। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यासों के चौक से बिन्नाणी चौक की ओर अपने रिश्तेदार के यहां दीपावली रामा श्यामा करने जा रहे दो नाबालिगों को महिलाओं ने जबरन पकड़ लिया और अपने साथ ले जाने लगी। बच्चों के चिल्लाने पर महिलाएं भाग खड़ी हुई।
जानकारी मिली है कि लालाणी व्यास चौक निवासी केदार नाथ व्यास के पुत्र गिरिराज व विश्वम्भर व्यास के पुत्र गोविन्द अपने रिश्तेदार के यहां जाने को कहकर निकले। आधे घंटे बाद दोनों घबराएं हुए घर आएं और गुमशुम होकर कमरे में बैठ गये। देर तक कुछ भी नहीं बोलने पर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने सारा घटनाक्रम बताया कि बिन्नाणी चौक जाने वाली गली में कुछ महिलाओं ने उन्हें पकड़ लिया और अपने साथ जाने के लिये क हा। मना करने पर डराने लगी। इस दौरान गोविन्द ने महिलाओं से कहा सॉरी हमसे क्या गलती हुई है जो आप हमें ले जा रहे हो। काफी देर बहसबाजी के बाद एक मोटरसाइकिल सवार उधर से निकलता देख दोनों बच्चे चिल्लाएं। जिसके बाद महिलाएं घबरा कर वहां से भाग गई। इस घटनाक्रम को लेकर बच्चों के पिता ने नयाशहर थाने में परिवाद दिया है।
मैडम की सीख आई काम
किडनैपिंग के इस प्रयास ने शहर की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए है। पहले पाटों व चोकियों पर बैठने वाले बुजुर्ग लोग अज्ञात लोगों पर नज़र रखते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है। शहर में बाहरी लोगों की भी आवाजाही बढ़ी है। हालांकि इस वारदात में वच्चों की ट्यूशन पढ़ाने वाली मैडम की सीख काम आई। गिरिराज ने बताया कि उनकी ट्यूशन पढ़ाने वाली मैम ने कहा था कि इस तरह कोई अंजान व्यक्ति तुम्हें पकड़ ले या तुम्हारे को जबरदस्ती उठाने का प्रयास करें तो जोर जोर से चिल्लाना ताकि आसपास के लोगों को इसका पता चल सके और तुम उन अंजान लोगों के चुंगल से बच सको। मैम की बताई इसी बात को याद करते हुए गिरिराज जोर जोर से चिल्लाया।
सतर्क रहने की जरूरत
पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस प्रकार के संदेश वायरल किये जा रहे है। जिसमें आमजन को सतर्क रहने के लिये कहा जा रहा है कि कुछ महिलाएं सामान बेचने के बहाने शहर में घूम रही है। जो मौके का फायदा उठाकर बच्चों को चुराने तथा घर में घुसकर ठगी का काम कर रही है।