Tp न्यूज। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर विभिन्न मांगों पर कार्रवाई की मांग की है। प्रदेशाध्यक्ष गिरिजा शंकर आचार्य ने बताया कि मंत्रालयिक वर्ग के पद प्रासंगिक ज्ञापन के द्वारा PEEO में मंत्रालयिक संवर्ग के पदों के सृजन की मांग की गई थी परन्तु अभी तक पदों का सृजन नहीं किया गया है।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा से पदों का सृजन हेतु प्रस्ताव मांगे गये थे परन्तु अभी तक शिक्षा निदेशालय , राज्य सरकार स्तर पर पदों के सृजन की कार्यवाही पूर्ण नहीं की गई है इससे PEEO कार्यालयों में कार्यालयी कार्य बाधित है । अतः संघ पुनः आपसे पुर जोर मांग करता है कि प्रत्येक PEEO कार्यालय में निम्नानुसार मंत्रालयिक संवर्ग के पदों का अतिरिक्त पद सृजित कर आंवटित किये जायें