ताजा खबरे
‘एक देश एक धड़कन’ अभियान के अंतर्गत ‘काव्य संध्या’ का आयोजन ** कैरियर प्रदर्शनी आयोजितलव जिहाद में फंसकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तारमुख्यमंत्री को चाय की चाह ने रोका, चाय की चुस्की के साथ की चर्चा, करणी माता मंदिर में किए दर्शनमुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, तख्तियां लहराईमुख्यमंत्री शर्मा का बीकानेर नाल एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागतविश्व की सबसे छोटी गाय भारत मे, दुर्लभ नस्ल की गाय खतरे में!राजमाता बाघेलीजी सुदर्शना कुमारीजी ऑफ बीकानेर ट्रस्ट ने जनहितार्थ 31.34 लाख रु. का सहयोग किया1580 करोड़ की GST चोरी, 9 ठिकानों पर रेड, दो गिरफ्तारभाजपा नयाशहर मण्डल की कार्यकारिणी की घोषणादेश व दुनिया की प्रमुख खबरें, Headlines News
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 170 काकोसा करेंगे जागरूक Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

जिले में चलेगा ‘नो मास्क, नो एंट्री’ अभियान, बुधवार को होगी शुरुआत’

Tp न्यूज। जिला कलक्टर नमित मेंहता ने कहा कि जिले के ‘मस्कट’ काकोसा के माध्यम से आमजन को मास्क पहनने सहित कोरोना से बचाव के लिए रखी जाने वाली सावधानियों के लिए जागरुक किया जाएगा।कोरोना से बचाव के लिए जिला स्तर पर ‘नो मास्क, नो एंट्री’ अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान आमजन को सार्वजनिक स्थानों, सरकारी एवं निजी संस्थानों, बैंकों और बाजारों आदि में अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने की मुहिम चलाई जाएगी। अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ‘नो मास्क, नो एंट्री’ अभियान को जन-जन का अभियान बनाया जाएगा। इसमें विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं और व्यापारिक संगठनों को भी जोड़ा जाएगा। अभियान की शुरूआत बुधवार को होगी। अभियान के तहत प्रशासन एवं संस्थाओं के सहयोग से मास्क पहनने के प्रति जागरुकता वाले लगभग एक लाख पोस्टर, बैनर आदि छपवाए जाएंगे। इन्हें समस्त सरकारी कार्यालयों सहित सार्वजनिक स्थानों पर लगाया जाएगा।
श्री मेहता ने कहा कि वर्तमान में कोरोना के प्रति जागरुकता को सामाजिक आंदोलन बनाने की जरूरत है। इसके लिए सामूहिक प्रयासों किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आमजन इस अभियान में सहयोग करें तथा पूर्ण सतर्कता रखते हुए कोरोना को काबू करने में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर पूर्ण सतर्कता का है तथा ऐसे समय में नियमों की अवहेलना सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा अभियान की समन्वयक होंगी तथा विभिन्न औद्योगिक संगठनों को भी इससे जोडा़ जाएगा।
’‘काकोसा’ करेंगे जागरुक’
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले के ‘मस्कट’ काकोसा के माध्यम से आमजन को मास्क पहनने सहित कोरोना से बचाव के लिए रखी जाने वाली सावधानियों के लिए जागरुक किया जाएगा। बुधवार को इससे संबंधित पोस्टर का विमोचन भी होगा।         
 बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी, एडीएम (सिटी) सुनीता चैधरी, नगर विकास न्यास मेघराज सिंह मीणा, साक्षरता अधिकारी राजेन्द्र जोशी, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्व विद्यालय के सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) हरि शंकर आचार्य, मंडी सचिव नवीन गोदारा, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण मौजूद थे।


Share This News