ताजा खबरे
बीकानेर देशनोक रेलवे स्टेशन की बदली तस्वीरपाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली ज्योति ने राजस्थान के बॉर्डर में भी बिताया था समय!निर्जला एकादशी का व्रत दो दिन रखा जाएगा! यह है व्रत विधि17 लाख का सोना चुराने वाला चोर गिरफ्तारमंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के साथ भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री सभास्थल का लिया जायजाऑपेरशन सिंदूर की सफलता व पीएम नरेंद्र मोदी की बीकानेर यात्रा की जानकारी दी, लूणकरणसर में सभाएंबीकानेर के यातायात रूट में बदलाव, पीएम नरेंद्र मोदी का बीकानेर दौरा, ये मार्ग रहेंगे बन्दप्रधानमंत्री 22 मई को राजस्थान का दौरा करेंगे, करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगातजम्मू कश्मीर में पर्यटन की कमर टूटी, सैलानियों की आवक बन्दभीषण गर्मी : राजस्थान में बीकानेर समेत इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी
IMG 20250520 235930 पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली ज्योति ने राजस्थान के बॉर्डर में भी बिताया था समय! Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। पाकिस्तान के लिए जासूसी में गिरफ्तार की गई हिसार की ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने राजस्थान के बॉर्डर क्षेत्र में समय बिताकर जानकारी साझा की थी। ज्योति पर देश के कई संवेदनशील जगह के साथ-साथ राजस्थान के बाड़मेर में पाकिस्तान सीमा से सटे रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मुनाबाव रेलवे स्टेशन का वीडियो बनाने और संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप है।

ज्योति से पूछताछ में सुरक्षा एजेंसियों की जांच में नए तथ्य सामने आ रहे हैं। ज्योति ने 1 जनवरी 2024 को एक 24 मिनट का वीडियो शेयर किया, जिसमें बाड़मेर से मुनाबाव तक के ट्रेन सफर के दौरान सामरिक महत्व की जानकारियां और स्थान दिखाए गए। मुनाबाव में वीडियो शूट करने के लिए प्रशासनिक अनुमति जरूरी है और यह जांच की जा रही है कि ज्योति ने ऐसी अनुमति ली थी या नहीं।

वीडियो में ज्योति ने नक्शे और स्टेशनों की विस्तृत जानकारी साझा की, साथ ही सैन्य ठिकानों और सीमा से दूरी का जिक्र किया, जो संदेहास्पद माना जा रहा है। जांच एजेंसियों को शक है कि यह वीडियो पाकिस्तान से मिले निर्देशों पर बनाया गया, क्योंकि बाड़मेर सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।

जानकारी के मुताबिक ज्योति ने बाड़मेर के झेलून गांव, जोकि भारत-पाक सीमा पर स्थित है, में रात बिताई और इसका वीडियो 5 जनवरी 2024 को यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। वीडियो में उसने सीमा पर लगी तारबंदी और दूसरी ओर के इलाकों का विस्तार से वर्णन किया। तारबंदी के पास खड़े होकर उसने कहा कि यहां से थोड़ा आगे चलने पर पाकिस्तानी सेना और लोग मिलेंगे।

ज्योति ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और पूछा कि पाकिस्तान कितनी दूर है, वहां कौन रहता है, और सीमा पार करने में कितना समय लगता है। एक वीडियो में उसने तारबंदी दिखाते हुए कहा कि देखो, एक बकरी अभी-अभी पाकिस्तान की तरफ से बॉर्डर क्रॉस करके आई है। उसने आसपास के इलाकों की दूरी के बारे में भी सवाल किए।

इसके अलावा बाड़मेर के रामसर तहसील के एक गांव में गई, जो बॉर्डर से 10 किलोमीटर दूर है। ज्योति खमिशा खान के घर पर एक घंटा रुकी थी चाय पी थी और उसके बाद महिलाओं से पानी और ईंधन की लकड़ियां के बारे मे बात हुई। उसके बाद गडरा की ओर निकल गई थी।


Share This News