ताजा खबरे
IMG 20240618 WA0276 बीकानेर : 300 वर्षों से यहां जलधारा Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के धनी नाथ गिरी मठ पंच मंदिर में निर्जला एकादशी  पर भगवान लक्ष्मी नाथ जी मंदिर के सम्मुख जलधारा फव्वारे का आयोजन किया गया ।यह आयोजन लगभग 300 सालों से साल में एक बार निर्जला एकादशी के अवसर पर भगवान लक्ष्मी नाथ जी के सम्मुख जलधारा रूप करके किया जाता है। इस मे भगवान के भक्ति स्नान करके अपने आप को पवित्र मानते हैं मंदिर के पुजारी शिवजी सेवग ने बताया कि यहां परंपरागत रूप से चली आ रही है। बीकानेर में यह परंपरा मात्र धनीथगिरी मठ पंच मंदिर में ही की जाती है ।सैकड़ो भक्ति महिलाएं पुरुष जलधारा में स्नान करके साल भर के संचित पापों का नाश करने की यह परंपरा बीकानेर राज परिवार द्वारा स्थापित की गई थी । इससे पूर्व हरिद्वार से पधारे संत मोहन दास जी महाराज ने निर्जला एकादशी का महत्व कथा वृतांत सुनाया।

कार्यक्रम में मंदिर के मंत्री वैद्य श्री वाचस्पति जोशी नलिन सारवाल मोडाराम जी सोलंकी दिनेश गुप्ता श्री प्रकाश वेदपाठी पूर्व पार्षद नरेंद्र सोलंकी प्रकाश मोदी अमित जोशी पुजारी पं. भवानी सेवग, राहुल आचार्य, रोहित अनेजा,श्रवण भाटी , मुकेश सेवग दीपक, निशांत शर्मा, नरेश शर्मा संजय सोनी , भवानी सिंह राठौर, मोहन आचार्य कथा व्यास श्री मुरली मनोहर व्यास नारायण शर्मा आदि बीकानेर के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।


Share This News