ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20210405 WA0231 अनुपम कृतियों में रंगों का अद्भुत संयोजन-डॉ. कल्ला Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

जेकेके में राजस्थान दिवस पर आयोजित सात दिवसीय एग्जीबिशन का समापन

Tp न्यूज़, जयपुर। कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने राजस्थान दिवस के मौके पर जवाहर कला केन्द्र में आयोजित प्रदर्शनियों में कलाकारों और छायाकारों की कृतियों को अनुपम और विशिष्ट प्रकार की बताते हुए सभी प्रतिभागियों की सराहना की है। डॉ. कल्ला ने कहा कि सभी कलाकारों ने अद्भुत कलाकृतियां बनाई है, जिनमें बड़ी बारीकी के साथ रंगों का संयोजन किया है। सभी छायाचित्र, कलाकृतियां और पेंटिंग्स नव कलाकारों के लिए प्रेरणादायी और उपयोगी है।

डॉ. कल्ला ने सोमवार को जेकेके की सुकृति, सुरेख, अलंकार एवं सुदर्शन कला दीर्घाओं में राजस्थान दिवस के मौके पर आयोजित ‘विहंगम राजस्थान-छायाचित्र प्रदर्शनी’, ‘सोणो राजस्थान कला-प्रदर्शनी’ और चित्र एवं मूर्तिशिल्प शिल्प प्रदर्शनियों के समापन अवसर पर ये उद्गार व्यक्त किए।

कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री ने मौके पर मौजूद कलाकारों, छायाकारों एवं कला मर्मज्ञों से पेंटिंग्स और छायाचित्रों के कला पक्ष पर संवाद भी किया। डॉ. कल्ला ने इस दिवसीय प्रदर्शनी के आयोजन के लिए कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग, ललित कला अकादमी और पर्यटन विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए बधाई दी। इस मौके पर कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग की शासन सचिव श्रीमती मुग्धा सिन्हा, ललित कला अकादमी के सचिव डॉ. रजनीश हर्ष एवं प्रदर्शनी अधिकारी श्री विनय शर्मा के अलावा कलाकार, छायाकार एवं कला प्रेमी उपस्थित रहे।

बीकानेर का रहा प्रभावी प्रतिनिधित्व

प्रदर्शनी में बीकानेर के वरिष्ठ कलाकार महावीर स्वामी, डाॅ. रजनीश हर्ष, कमल किशोर जोशी, श्रीकांत रंगा, अनिकेत कच्छावा, मालचन्द पारीक, मोना सरदार डूडी की कलाकृतियां प्रदर्शित की गई। वहीं वरिष्ठ फोटोग्राफर अजीज भुट्टो की बीकानेर की हवेलियों व पणिहारण तथा मनीष पारीक की 360 डिग्री और बीकानेर की दीवाली से सम्बंधित फोटोग्राफ आमजन के अवलोकरनार्थ रखे गए।


Share This News