ताजा खबरे
IMG 20250321 WA0018 scaled बीकानेर, धरणीधर मैदान में देखेंगे आईपीएल मैच, बिग स्क्रीन व फैन पार्क तैयार Bikaner Local News Portal खेल
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर के लिए इस साल आईपीएल बेहद खास होने जा रहा है। अब टाटा आईपीएल फैन पार्क का आनंद उठा सकते हैं। शहर के धरणीधर खेल मैदान में 22 और 23 मार्च को आईपीएल फैन पार्क रूप में तैयार किया गया है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए बीसीसीआई के प्रतिनिधि सतपाल ने बताया कि फैन पार्क में आने वाले लोगों के लिए एंट्री फ्री रखी गई है।

यहां तीन मैच की तैयारीः
22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु तथा 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल तथा मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच का आनंद दर्शक उठा सकते हैं।

स्टेडियम जैसा मिलेगा अनुभव
आईपीएल फैन पार्क में 32 गुना 18 फीट के मैच स्क्रीनिंग इन्वेंटर जो 50 शहरों के साथ 20 राज्यों में लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा है। बीकानेर के अलावा जोधपुर और कोटा में भी बड़ी स्क्रीन पर खेल का लाइव प्रसारण किया जाएगा। जहां फैन्स को स्टेडियम जैसा अनुभव मिलेगा। यहां पर प्रवेश शुल्क रखा है। इसके अलावा म्यूजिक फूड स्टॉल्स, बेवरेज और आईपीएल के आयोजकों द्वारा कुछ मस्ती भरी एक्टिविटी के साथ पूरा ध्यान रखा जाएगा।

दर्शकों के लिए रखा गया है आकर्षक पुरस्कार

उन्होंने बताया कि दशकों के लिए आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए हैं। इसमें बच्चों के लिए खेल जोन के अलावा हूटिंग में लॉटरी से चयनित विजेता को खिलाड़ियों की हस्ताक्षर युक्त टी-शर्ट भी दी जाएगी।


Share This News