ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 82 इस अभिनेत्री ने मंच पर उतारे कपड़े ! Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Tp न्यूज़। कोरोना महामारी की मार पूरा विश्व झेल रहा है। फिल्म, टीवी कोई भी क्षेत्र इससे अछूता नहीं। कोरोना के विकट दौर में कला और संस्कृति को बचाने के लिए सरकार को कुछ क़दम उठाने चाहिए। इस मुद्दे को लेकर फ्रांस की अभिनेत्री ने अनूठा प्रदर्शन किया। फ़्रांस की एक अभिनेत्री ने सरकार तक अपनी बात पहुँचाने के लिए एक सार्वजनिक पुरस्कार समारोह में अपने कपड़े उतार दिये।57 वर्षीय कोरेन मासिरो ने सीज़र अवॉर्ड समारोह के मंच पर ऐसा किया।सीज़र अवॉर्ड्स को फ़्रांस में ऑस्कर के बराबर समझा जाता है।मासिरो मंच पर गधे का कॉस्ट्यूम ओढ़ कर पहुँची थी, जिसके नीचे उन्होंने ख़ून से सनी एक ड्रेस पहनी हुई थी. बाद में उन्होंने इन दोनों को उतार दिया। फ़्रांस में सिनेमाघरों को बंद हुए तीन महीने से ज़्यादा हो चुके हैं और बहुत से कलाकार नाख़ुश हैं.सीज़र अवॉर्ड समारोह के आयोजकों ने मासिरो को ‘बेस्ट कॉस्ट्यूम’ (फ़िल्मों में सबसे अच्छी पोशाक) का अवॉर्ड देने के लिए बुलाया था।


Share This News