Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर के लालमदेसर छोटा के निवासी सुरजाराम जी चौधरी के एक साथ 17 पोते पोतियो की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। @sarpanch lalamdesar। इसे सुरेंदर सिंह पातलिसर ने अपनी वाल पर पोस्ट किया है। इस कार्ड में विवाह दिनांक 1 व 2 अप्रैल 2024 सोमवार व मंगलवार अंकित है। प्रेषक सुरजाराम पुत्र रतनाराम गोदारा है। लालमदेसर छोटा , नोखा बीकानेर का यह कार्ड इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि एक साथ इतने विवाह पहले नही हुए।