Thar पोस्ट, न्यूज। कोर्ट ने एक पाकिस्तानी युवक को सजा सुनाई है. 2 साल पहले सीमा पार पाकिस्तान से अवैध रूप से प्रेमिका से मिलने भारतीय सीमा में आए पाकिस्तानी युवक मोहम्मद अहमर को न्यायालय ने 2 साल का कारावास और 11 हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया है. श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ सेक्टर की शेरपुर BOP में बीएसएफ के जवानों के द्वारा पाकिस्तानी युवक मोहम्मद अहमर को बॉर्डर क्रॉस करते हुए दबोचा गया था. पूछताछ में मालूम चला कि पाकिस्तानी युवक मोहम्मद अहमर मुंबई में रहने वाली अपनी प्रेमिका आलिया से मिलने के लिए अवैध रूप से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में आया था। दिसंबर 2021 में पकड़े गए पाकिस्तानी युवक के पास से एक ट्रैकिंग बेग, जूते, मोबाइल फोन, पाकिस्तानी सिम, 220 UAE की मुद्रा दिरहम, मोबाइल चार्ज और डाटा केबल मिली थी. मालूम चला कि मुंबई में रहने वाली आलिया नमक युवती से वह मिलने के सिलसिले में भारत आया था.
गलत तरीके से बॉर्डर क्रॉस किया 2021 में अनूपगढ़ स्थित भारत-पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित शेरपुर पोस्ट से आरोपी युवक भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा थे. इस दौरान बीएसएप के जवानों ने उसे पकड़ा था और अनूपगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया था. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अहमर से पूछताछ की थी. इसके बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था.
सोशल मीडिया में हुई थी दोस्ती
पाकिस्तान के बहावलपुर जिले में मोहम्मद अहमर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था. इस दौरान अहमर की सोशल मीडिया पर मुंबई की एक लड़की से जान पहचान हुई और उनकी जान पहचान मोहब्बत में बदल गई. अहमर और मुंबई की लड़की कई घंटे सोशल मीडिया के जरिए बाते करने लगे. अहमर पर प्यार का जुनून इतना सवार हो गया कि वह पाकिस्तान से भारत उस युवती से मिलने के लिए निकल पड़ा. बहावलपुर जिले के अपने गांव से मुंबई की लड़की से मिलने के लिए वह 4 दिसंबर 2021 को रात 9:30 बजे अनूपगढ़ के पास स्थित भारत पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा की शेरपुरा पोस्ट के पिलर संख्या 371/1 एस और 371/2 एस से तारबंदी पार कर भारत में घुसने का प्रयास कर रहा था. इस दौरान बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया. प्रारंभिक पूछताछ करने के बाद बीएसएफ के जवानों ने 5 दिसंबर 2021 को अहमद को अनूपगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया।