ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20230720 WA0131 पीबीएम में सफाई, सिविल कार्यों सहित विभिन्न स्थानों का प्राचार्य डॉ सोनी ने किया औचक निरीक्षण Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी ने गुरुवार सुबह पीबीएम अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था, अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों, एक्स वार्ड, वाई वार्ड, रैन बसेरा , ऑपरेशन थियेटर, बर्न यूनिट, आईसीयू, में चिकित्सा व्यवस्था , नि:शुल्क वितरित की जाने वाली दवाओं की उपलब्धता , नि:शुल्क होने वाली के जांचों, आदि सभी का निरीक्षण किया।

प्राचार्य डॉक्टर सोनी ने बताया की प्रभारी अधिकारियों को 15 मिनट पूर्व ही इसके बारे में सूचित किया गया।इस दौरान ईएमडी प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र आचार्य, सिविल वर्क के नोडल ऑफिसर डॉक्टर संजीव बुरी, पीडब्लूडी से सहायक अभियंता विनोद तंवर, कनिष्ठ अभियंता राजेश नैन, पीबीएम में व्यस्थापक मोहम्मद रमजान, नीलेश मारू, मोहम्मद वारिस आदि साथ रहे।

प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी सफाई व्यवस्था को लेकर संतुष्ट नजर आए, कहीं कहीं जालों को लेकर अपनी नाराजगी जताई, बारिश के मौसम को देखते हुए बढ़ती हुई उमस को कम करने के लिए ईएमडी प्रभारी को वेंटिलेशन की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए, डॉक्टर संजीव बुरी को सिवरेज कार्यों में गति लाने तथा पीबीएम परिसर में खुले मैन हॉल को तुरंत बंद करवाने के निर्देश दिए।

वार्डों में निरीक्षण के दौरान प्राचार्य डॉक्टर सोनी ने मरीजों के परिजनों से बात की भर्ती मरीज की पर्ची देखी, इस दौरान मरीज के परिजन अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए, परिजनों ने प्राचार्य को बताया की डॉक्टर्स द्वारा लिखित दवाइया जांचे सभी पीबीएम अस्पताल में ही नि:शुल्क उपलब्ध हो रही है।

औचक निरीक्षण के पश्चात प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी ने बताया कि हम मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है, मरीजों की सुविधा को देखते हुए शीघ्र पार्किंग व्यवस्था पहले की तरह सुचारू की जायेगी, जहां अधिक स्टाफ कार्यरत हैं , वहां से आवश्यक स्थान वाली जगहों पर स्टाफ को समायोजित किया जायेगा, पीडब्लूडी विभाग को पीबीएम परिसर में सड़क निर्माण शीघ्र करवाने के लिए पत्र लिखा जायेगा।


Share This News