ताजा खबरे
काव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगीसीएमएचओ डॉ पुखराज साद ने किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए निर्देशमहाकुंभ मेले में आग पर सीएम योगी ने लिया संज्ञान
IMG 20241023 101608 50 सीएम के काफिले में शामिल घायल एएसआई की मौत Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले की दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए यातायात एएसआई सुरेंद्र सिंह का हॉस्पिटल।में निधन हो गया, पुलिस अधिकारियों ने उनकी मौत की पुष्टि की है। दुर्घटना में सुरेंद्र सिंह के सिर पर गंभीर चोट लगी थी, जिससे उनकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई थी। चार बार सीपीआर दिए जाने के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और वे लगातार वेंटिलेटर पर थे।

घायल बलवान और अमीर हसन जनरल वार्ड में भर्ती हैं। इसके अलावा घायल राजेंद्र सिंह और देवेंद्र चोटिल हैं और चार पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है। काफिले में हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्य सचिव सुशांत पंत, डीजी पुलिस, गृह सचिव सहित अधिकारियों की अहम बैठक बुलाई।


Share This News