ताजा खबरे
पाकिस्तान के शहरों पर भारत ने ताबड़तोड़ हमले किये, भारी तबाहीबीकानेर में इमरजेंसी नंबर जारी, इन्हें नोट कर लेंबीकानेर सहित अनेक जिलों आपातकालीन गाइडलाइन जारी, जिला कलेक्टर ने कड़े प्रतिबंधों के लिए आदेश किए जारीसभी चिकित्सकों व कार्मिकों की छुट्टियां रद्द, सरकार के आदेशबीकानेर: गैस सिलेंडर हादसे में मृतकों के आंकड़ा 9 तक पहुंचा, केंद्रीय मंत्री ने संवेदना व्यक्त कीबीकानेर जिले को नो ड्रोन एरिया” घोषित कियाबीकानेर के नाल सहित इन शहरों पर पाकिस्तान ने हमले की नापाक कोशिश कीदेश दुनिया की खास खबरों पर नज़रबीकानेर में यहां मिले मिसाइल के टुकड़ेदेर रात बीकानेर में हुआ था फिर ब्लैक आउट ? पाकिस्तान ने किया था यह प्रयास !
pm modi meeting 1 1745939064 सभी चिकित्सकों व कार्मिकों की छुट्टियां रद्द, सरकार के आदेश Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच राजस्थान सरकार ने सभी  चिकित्सकों व कार्मिकों के अवकाश रद्द कर दिये है। निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रविप्रकाश शर्मा ने आदेश जारी करते हुए बताया कि आपदा प्रबंधन और संभावित आपातकालीन स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी चिकित्सकों, नर्सिंगकर्मियों और पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बिना सक्षम अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकते। अपना मोबाइल फोन हर समय ऑन रखें। अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र पर हर स्थिति के लिए तैयार रहें।

आपको बता दें कि राजस्थान सरकार ने बड़े स्तर पर एहतियाती कदम उठाए हैं। प्रदेश में चिकित्सा विभाग के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं। इसके साथ ही सीमा से सटे 6 जिलों में स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है।


Share This News